इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो का हुआ समापन, ब्रजेश पाठक बोले- सोलर के जरिए रोका जा सकता है कार्बन उत्सर्जन

राजधानी में तीन दिवसीय इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन भवन में चला इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो के समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि सोलर के माध्यम से हम कार्बन उत्सर्जन रोक सकते हैं।

लखनऊ: इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आइआइए) भवन में आयोजित तीन दिवसीय इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्सपो में देशभर की विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों ने ई-वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। तीन दिवसीय इंडियो सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो 2022 का सफल समापन आइआइए भवन लखनऊ में संपन्न हुआ। इसके समापन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जो विश्व स्तर पर सम्मेलन हो रहे हैं। उसके लिए भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। सोलर के माध्यम से हम कार्बन उत्सर्जन रोका जा सकता हैं।

ब्रजेश पाठक बोले- कई सालों से लगातार इंडियन एसोसिएशन ने किए सफल प्रयास
इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्सपो के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे। एक्सपो के समापन भाषण में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पिछल कई सालों से लगातार इंडियन एसोसिएशन ने सफल प्रयास किये हैं। आज सोलर सिस्टम सभी घरों में पहुंच गया है। ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए जो विश्व स्तर पर सम्मेलन हो रहे हैं। उसके लिए भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। इस प्रकार के आयोजन से भी निर्माता कंपनियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की जिज्ञासा उत्पन्न होगी। 

Latest Videos

यूपी सरकार को उद्यमियों की है बहुत आवश्यकता
ब्रजेश पाठक कहते है कि अभी निर्भरता पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, पेट्रोल के साथ-साथ बिजली के उपकरणों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ ऊर्जा की बचत हमने सोलर के माध्यम से लेना प्रारंभ कर दिया है। यह बदलाव का दौर है। प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को उद्यमियों की बहुत आवश्यकता है। सरकार उनके साथ खड़ी है, कोई भी समस्या किसी भी विभाग से संबंधित हो तो उस पर उद्यमियों से मिल कर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा।

ई-व्हीकल के उपयोग से डीजल, पेट्रोल की बचत होगी संभव 
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्सपो के समापन समारोह के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की योजना में हम उद्यमी भाइयों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी। ग्लोबल वार्मिंग की दशा को देखते हुए सोलर के माध्यम को देखते हुए सोलर के माध्यम से आज बिजली की बजत शुरू हो गई है। इसके साथ ही ई-व्हीकल के उपयोग से डीजल और पेट्रोल की भी बचत संभव हो सकेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोलर के क्षेत्र में जितना ज्यादा विकास होगा। उतना ही हमारे प्रदेश की उन्नति बढ़ेगी। हमें और हमारे उद्योग को तकनीकी रूप से दुनिया में आगे बढ़ना होगा।

काशी के कुटुम्ब प्रबोधन समारोह में शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत, बोले- सेवा से ही आता है समाज में परिवर्तन

जय श्री राम के नारों के बीच नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने ली शपथ, अखिलेश यादव से हाथ मिलाकर बढ़ें आगे

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट