रामपुर में पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए दूध से लदा ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा, ट्रेनों की आवाजाही में पड़ रहा असर

यूपी के जिले रामपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल दूध से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और कोसी पुल को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जाकर गिर गया। इतना ही नहीं इस दौरान एक ट्रैन भी आ रही थी लेकिन लोकोपायलट की सूझबूझ से हादसा होने से टल गया।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक अनियंत्रित ट्रक सिविल लाइन्स थाने के कोसी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। इस वक्त जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त एक ट्रेन भी आ रही थी पर लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेंक लगाकर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में दूध लदा था और हादसे के दौरान पूरे ट्रैक पर दूध के पैकेट बिखर गए। जिसके बाद से अप एंड डाउन दोनों ट्रैक पर आवाजाही ठप हो गई।

ट्रक गिरने के दौरान रेलवे ट्रैक पर आ रही थी ट्रेन
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है। जब गजरौला स्थित मदर डेयरी के प्लांट से दूध लेकर एक ट्रक हापुड़ की तरफ जा रहा था लेकिन कोसी पुल में पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित हुआ और रेलिंग को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय एक ट्रेन भी गुजर रही थी लेकिन पायलट की सूझबूझ दिखाते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया। ट्रैक पर ट्रक के गिरने से आवागमन बाधित हो गया। एक लाइन को सुबह तक क्लियर कर दिया गया था तो वहीं दूसरी ट्रैक को क्लियर किया जा रहा है।

Latest Videos

हादसे के बाद से ड्राइवर और दो हेल्पर हुए फरार
घटना की जगह पर मौजूद सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि कंट्रोल से बताया गया कि गजरौला की ओर से एक ट्रक मदर डेयरी को जो मुरादाबाद की तरफ से आ रहा पुल से नीचे गिर गया। इसी दौरान अप लाइन पर लखनऊ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस आ रही थी। ड्राइवर की सूझबूझ और सतर्कता से ट्रेन को रोक लिया गया। ट्रक की बॉडी से ट्रेन का इंजन टच हुआ है पर इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे के बाद से ट्रक के ड्राइवर और दो हेल्पर फरार हो गए। वहीं दो घायल लोगों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ओवरहेड लाइन को ठीक करने का चल रहा काम 
चोटिल लोगों की हालत में पहले से सुधार है। रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर काम चल रहा है, डाउन लाइन क्लीयर हो गई है। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दूध का टैंकर टेंकर नीचे ट्रैक पर गिरा था। पुल से नीचे गिरने के कारण ओवर हेड लाइन जिससे सप्लाई जाती है, वो डैमेज हुई थी। यह घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजह की है। रेलवे ट्रैक पर जो टैंकर गिरा था उसे हटा दिया गया है। वहीं ओवरहेड लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है, जो जल्द ही क्लियर कर दिया जाएगा।

बागपत ट्रिपल मर्डर: 18 घंटे बाद बहनों और पिता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts