राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद विनय कटियार राज ठाकरे के समर्थन में बोले है कि राम मंदिर सबके लिए है। वहीं ब्रजभूषण शरण ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल समेत कई संतों से मिलकर समर्थन मांगा है। 

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
पांच जून का दिन कई मायनो में महत्वपूर्ण दिन होगा। कैसर गंज के सांसद ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एमएनएस के चीफ राज ठाकरे को अयोध्या में न घुसने की चेतावनी दे रखी है तो वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों बीजेपी से अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह राज ठाकरे का रामनगरी में स्वागत करने की बात कही है। अब बीजेपी के पूर्व सांसद व फायर ब्रांड नेता विनय कटियार  भी राज ठाकरे के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर सबके लिए बन रहा है। अगर वह दर्शन करने आ रहे हैं तो अच्छी बात है। वहीं दूसरी तरफ ब्रज भूषण शरण सिंह अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित कई संतों से मिलकर विरोध में समर्थन करने बात कह रहे हैं।

कुछ बातों को लेकर प्रतिष्ठा नहीं बनानी चाहिए
पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि राज ठाकरे अयोध्या के दर्शन करें और घूमें इसके लिए कोई प्रतिष्ठा बनाने यह अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा अयोध्या में घुसने नहीं देंगे ,दर्शन नहीं करने देंगे यह कहना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा इतना क्या कम है कि वे झक मार के अयोध्या आ रहे हैं ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को सोचना चाहिए कि उत्तर भारतीयों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। यह जो लगातार उत्पीड़न हो रहा है यह अच्छा नहीं है। इसमें भाईचारा नष्ट होता है। शासन की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि किसी को भी प्रताड़ित ना किया जाए।

Latest Videos

राज ठाकरे अयोध्या के संतो से मांग ले माफी
बुधवार को गोंडा सदर के विधायक प्रतीक भूषण और गुरुवार को उनके पिता कैसरगंज के सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह अयोध्या के संतो से मुलाकात कर राज ठाकरे का विरोध करने के लिए समर्थन मांगे। उन्होंने कहा अगर उत्तर भारतीयों से राज ठाकरे को माफी मांगने में शर्म आ रही है। तो अयोध्या के संतो से ही राज ठाकरे माफी मांग ले। संत समाज अगर उन्हें माफ कर कर देगा तो बात खत्म हो जाएगी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से 5 जून के पहले 5 लाख उत्तर भारतीयों से अयोध्या पहुंचने का आह्वान भी किया है। आने वाले लोगों को ठहरने और भोजन कराने की भी बात कही है।

कानपुर: भूमाफिया की सूची में विकास दुबे के खजांची जय समेत 6 नाम शामिल, DM ने अवैध कब्जे को लेकर बोली बड़ी बात

लखीमपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल पक्ष पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर: एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर होगी बड़ी कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों पर रखी जाएगी नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts