यूपी परिषद चुनाव में बृजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा ने किया नामांकन, एमएलसी सीट के लिए शुरू है प्रक्रिया

वाराणसी में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के चुनाव के लिए पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह ने नामांकन किया। उन्होंने अपने नामांकन के साथ ही अपने पति चर्चित विधायक बृजेश सिंह का भी पर्चा दाखिल किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चु्नाव के बाद विधानपरिषद की तैयारी होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद से राजनीतिक दल अब एमएलसी चुनाव के लिए भी सियासी मैदान में पूरी ऊर्जा के साथ उतर चुके हैं। सियासत में महारत हासिल करने वाले योद्धा चुनावी मैदान में निकलकर अपने लिए मत मांगने के साथ ही चुनावी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि यूपी में अब चुनाव का दूसरा दौर आ चुका है। 

विश्वनाथ नगरी काशी में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के चुनाव के लिए पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह ने नामांकन किया। उन्होंने अपने नामांकन के साथ ही अपने पति चर्चित विधायक बृजेश सिंह का भी पर्चा दाखिल किया है। जो इस समय जेल में हैं। इस तरह अब तक तीन लोगों ने नामांकन किया है।

Latest Videos

दो चरणों में हो रहा निर्वाचन
इस चुनाव के लिए 15 मार्च को जिले में अधिसूचना जारी हुई थी। नामांकन की आखिरी तारीख 19 मार्च निर्धारित है। होली के अवकाश के कारण 17 व 18 को नामांकन नहीं होगा।विधानसभा चुनाव के कारण पिछले दिनों इस चुनाव को टाला गया था। यूपी विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों का निर्वाचन दो चरणों में हो रहा है।

काशी के निर्वाचन क्षेत्र में यह जिले है शामिल
वाराणसी में प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही व चंदौली जिला शामिल है। इन तीनो जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग करते है। मतदाता सूची फाइनल हो चुकी है। आयोग की ओर से निर्धारित तिथि के तहत नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को, पर्चा वापसी 23 मार्च को निर्धारित है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। 

छह सीटों पर 22 मार्च तक होंगे नामांकन
निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 35 प्राधिकारी क्षेत्र को पहले दो भागों में बांटकर चुनाव कराया जाना प्रस्तावित था। लेकिन साथ में विधानसभा चुनाव भी चल रहा था इसी वजह से तारीखों में संशोधन कर दिया गया था। चूंकि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसलिए उसे आगे जारी रखा जा रहा है। इसके अलावा बाकी की छह सीटों पर यानी गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। सभी 35 निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होगा और मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

19 मार्च तक होगा इन सीटों में नामांकन
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ-गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर-सहारनपुर तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 सदस्य तथा शेष निर्वाचन क्षेत्रों से 1-1 सदस्य निर्वाचित होने हैं।

कांग्रेस और बसपा से छिन सकते हैं विधानभवन के बड़े कार्यालय, जानिए क्या है कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts