यूपी के भदोही में अराजकतत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर की प्रतिमा, भारी पुलिस बल तैनात

Published : May 23, 2020, 07:01 PM ISTUpdated : May 23, 2020, 07:05 PM IST
यूपी के भदोही में अराजकतत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर की प्रतिमा, भारी पुलिस बल तैनात

सार

संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने तोड़ दी। इसकी सूचना जब इलाके में फैली तो लोग आक्रोशित हो गए। वहां धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा शुरू होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में नई प्रतिमा मंगाकर लगवाया

भदोही(Uttar Pradesh).  संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने तोड़ दी। इसकी सूचना जब इलाके में फैली तो लोग आक्रोशित हो गए। वहां धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा शुरू होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में नई प्रतिमा मंगाकर लगवाया। तब जाकर लोग कुछ शांत हुए। हांलाकि लोगों के गुस्से को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

मामला भदोही के औराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणा गांव का है। गांव में दलित बस्ती के पास डॉ भीम राव अम्बेडकर की लगभग 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। शुक्रवार रात अज्ञात अराजकतत्वों ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। इसकी सूचना जब आस-पास के इलाके में हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। वहां लोग भारी संख्या में इकट्ठा होने लगे। खबर मिलते ही एसडीएम औराई चंद्रशेखर और सीओ लेखराज सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंच गया। पुलिस ने लोगों को समझाया और वहां मंगाकर नई प्रतिमा लगवाई तब जाकर लोग शांत हुए। 

आरोपियों को चिन्हित कर देशद्रोह के मुकदमे की मांग 
बसपा जिलाध्यक्ष कमलाशंकर भारतीय ने कहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना लोगों की भावना आहत करने वाला है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। जबकि मामले में एसडीएम औराई चंद्रशेखर ने बताया कि अज्ञात लोगों ने इस प्रतिमा को तोड़ दिया था वहां नई प्रतिमा लगवा दी गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन