यूपी के भदोही में अराजकतत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर की प्रतिमा, भारी पुलिस बल तैनात

संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने तोड़ दी। इसकी सूचना जब इलाके में फैली तो लोग आक्रोशित हो गए। वहां धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा शुरू होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में नई प्रतिमा मंगाकर लगवाया

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2020 1:31 PM IST / Updated: May 23 2020, 07:05 PM IST

भदोही(Uttar Pradesh).  संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा अराजकतत्वों ने तोड़ दी। इसकी सूचना जब इलाके में फैली तो लोग आक्रोशित हो गए। वहां धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा शुरू होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में नई प्रतिमा मंगाकर लगवाया। तब जाकर लोग कुछ शांत हुए। हांलाकि लोगों के गुस्से को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

मामला भदोही के औराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणा गांव का है। गांव में दलित बस्ती के पास डॉ भीम राव अम्बेडकर की लगभग 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। शुक्रवार रात अज्ञात अराजकतत्वों ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। इसकी सूचना जब आस-पास के इलाके में हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। वहां लोग भारी संख्या में इकट्ठा होने लगे। खबर मिलते ही एसडीएम औराई चंद्रशेखर और सीओ लेखराज सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंच गया। पुलिस ने लोगों को समझाया और वहां मंगाकर नई प्रतिमा लगवाई तब जाकर लोग शांत हुए। 

Latest Videos

आरोपियों को चिन्हित कर देशद्रोह के मुकदमे की मांग 
बसपा जिलाध्यक्ष कमलाशंकर भारतीय ने कहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना लोगों की भावना आहत करने वाला है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। जबकि मामले में एसडीएम औराई चंद्रशेखर ने बताया कि अज्ञात लोगों ने इस प्रतिमा को तोड़ दिया था वहां नई प्रतिमा लगवा दी गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री