बांदा के बिसंडा कस्बे में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य के भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है,वह आइटीआइ का छात्र था। चार साल पहले भी एक भाई ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी।
बांदा: यूपी के बांदा में जिला पंचायत सदस्य के भाई आइटीआइ छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। हालांकि,पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है कि
चार साल पहले उनके एक और भाई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
जानिए क्या है मामला
बिसंडा कस्बे के भुरानेबाबा लौली रोड मोहल्ला निवासी जिला पंचायत सदस्य कमलेश कुमार साहू का छोटा भाई 18 वर्षीय राजेंद्र पुत्र राधेश्याम आइटीआइ कालेज में फिटर फाइनल का छात्र था। उसने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया है, हालत बिगड़ने पर घर वालों को जानकारी दी गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में स्वजन उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ने बताई ये बात
जिपं सदस्य ने बताया कि 'वह सात भाइयों में पांचवें नंबर का था, उसे घर में किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है। बिसंडा थाना निरीक्षक केके पांडेय ने बताया कि जहर खाने के समय स्वजन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी। उसकी मौत पर स्वजन ने जानकारी दी है। घटना की वजह का पता करने के लिए जांच की जाएगी।'
कुछ साल पहले एक और भाई ने की थी खुदखुशी
गौरतलब है कि जिंप सदस्य के ओक और भाई ने अपनो को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। चंद वक्त के बाद ही एक और बेटे ने दुनिया से रुखसती कर ली हैष जिसके बाद से मां बदहवास हालत में पहुंच गई है और पूरे परिवार में मामत चाया हुआ है।
बस चलाते समय ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर में जा भिड़ा वाहन
गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी की साढ़े आठ लाख की संपत्ति जब्त, मचा हड़कंप