ये हैं कलयुग के श्रवण कुमार, कांवड़ में माता-पिता को बैठाकर कराई हरिद्वार की यात्रा

श्रवण कुमार की तरह कंधे पर उठा कर कराई हरिद्वार यात्रा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2019 1:09 PM IST / Updated: Jul 29 2019, 09:58 AM IST

शामली। पानीपत के रहने वाले चार भाई इन दिनों अपने माता-पिता कि श्रवण कुमार की तरह सेवा करने के लिए चर्चा में हैं। चारों ने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार का दर्शन कराया और गंगा में डुबकी लगवाई। 130 किमी की यात्रा पूरी कर रविवार को चारों शामली पहुंचे। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले पप्पन और सतेंद्र सगे भाई हैं। दोनों अपने माता-पिता को गंगा स्नान कराने के बाद कांवड़ में बैठाकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। कांवड़ के दोनों ओर पप्पन ने दो टोकरी बांध रखी हैं, जिसमें एक तरफ मां व दूसरे तरफ पिता को बैठा रखा है।

माता-पिता की सेवा करना हमारा धर्म 

 इनका कहना है कि हम चारों पिछले साल भी माता पिता को इसी तरह लेकर आए थे। इस साल भी हम उनको यात्रा कराने लाए हैं। इनका कहना है कि हमारे माता-पिता ही हमारे भगवान हैं। यही हमारे आदर्श और हम सबका फर्ज बनता है कि अपने मां बाप की सेवा करते रहें।

Share this article
click me!