
शामली। पानीपत के रहने वाले चार भाई इन दिनों अपने माता-पिता कि श्रवण कुमार की तरह सेवा करने के लिए चर्चा में हैं। चारों ने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार का दर्शन कराया और गंगा में डुबकी लगवाई। 130 किमी की यात्रा पूरी कर रविवार को चारों शामली पहुंचे। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले पप्पन और सतेंद्र सगे भाई हैं। दोनों अपने माता-पिता को गंगा स्नान कराने के बाद कांवड़ में बैठाकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। कांवड़ के दोनों ओर पप्पन ने दो टोकरी बांध रखी हैं, जिसमें एक तरफ मां व दूसरे तरफ पिता को बैठा रखा है।
माता-पिता की सेवा करना हमारा धर्म
इनका कहना है कि हम चारों पिछले साल भी माता पिता को इसी तरह लेकर आए थे। इस साल भी हम उनको यात्रा कराने लाए हैं। इनका कहना है कि हमारे माता-पिता ही हमारे भगवान हैं। यही हमारे आदर्श और हम सबका फर्ज बनता है कि अपने मां बाप की सेवा करते रहें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।