मायावती बोलीं- दलित और उपेक्षितों में भी नहीं स्वार्थी लोगों की कमी, अपने रिश्तेदारों पर भी साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर हमला बोला है। यह हमला पुराने करीबी और अब किनारा कर चुके लोगों के लिए है। उन्होंने लिखा कि दलित और उपेक्षितों में स्वार्थी लोगों की कोई कमी नहीं है। मायावती ने इन ट्वीट में अपने भाई की तारीफ भी की है। 

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि दलित और उपेक्षितों में भी स्वार्थियों की कमी नहीं है। इसमें से कुछ लोग मेरे (मायावती) रिश्तेदार भी हैं। लोग बीएसपी को कमजोर करने के लिए पर्दे के पीछे से षडयंत्र रच रहे हैं।

भीतरघात करने वालों पर बोला हमला, भाई की तारीफ
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, 'दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है। जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।'

'पर्दे के पीछे से हो रहा षडयन्त्र'
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ' इस प्रकार से बीएसपी को कमजोर करने हेतु जातिवादी शक्तियाँ यहाँ पर्दे के पीछे से यह सब षडयन्त्र करती रहती हैं। साथ ही, उनसे कागजी पार्टियाँ बनवाकर चुनाव में दलित व शोषितों का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं। ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील।' माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो ने यह ट्वीट कर भीतरघातियों को जवाब दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपने भाई की जमकर तारीफ भी की है। आपको बता दें कि मायावती लगातार दलितों के लिए काम करती रही हैं। हालांकि पार्टी की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर में कई बड़े नेताओं ने अब तक उनसे किनारा कर लिया है। लिहाजा उन्होंने इस ट्वीट के जरिए उन लोगों पर ही हमला बोला है। 

बाबरी विध्वंस: आडवाणी-जोशी समेत 32 के खिलाफ चलेगा मुकदमा या नहीं? हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह