मायावती बोलीं- दलित और उपेक्षितों में भी नहीं स्वार्थी लोगों की कमी, अपने रिश्तेदारों पर भी साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर हमला बोला है। यह हमला पुराने करीबी और अब किनारा कर चुके लोगों के लिए है। उन्होंने लिखा कि दलित और उपेक्षितों में स्वार्थी लोगों की कोई कमी नहीं है। मायावती ने इन ट्वीट में अपने भाई की तारीफ भी की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 10:40 AM IST / Updated: Jul 17 2022, 04:15 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि दलित और उपेक्षितों में भी स्वार्थियों की कमी नहीं है। इसमें से कुछ लोग मेरे (मायावती) रिश्तेदार भी हैं। लोग बीएसपी को कमजोर करने के लिए पर्दे के पीछे से षडयंत्र रच रहे हैं।

भीतरघात करने वालों पर बोला हमला, भाई की तारीफ
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, 'दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा व पार्टी कार्य में लगा है। जबकि इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण।'

'पर्दे के पीछे से हो रहा षडयन्त्र'
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ' इस प्रकार से बीएसपी को कमजोर करने हेतु जातिवादी शक्तियाँ यहाँ पर्दे के पीछे से यह सब षडयन्त्र करती रहती हैं। साथ ही, उनसे कागजी पार्टियाँ बनवाकर चुनाव में दलित व शोषितों का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं। ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील।' माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो ने यह ट्वीट कर भीतरघातियों को जवाब दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपने भाई की जमकर तारीफ भी की है। आपको बता दें कि मायावती लगातार दलितों के लिए काम करती रही हैं। हालांकि पार्टी की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर में कई बड़े नेताओं ने अब तक उनसे किनारा कर लिया है। लिहाजा उन्होंने इस ट्वीट के जरिए उन लोगों पर ही हमला बोला है। 

बाबरी विध्वंस: आडवाणी-जोशी समेत 32 के खिलाफ चलेगा मुकदमा या नहीं? हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता