मंदिर के त्रिशूल से पुजारी की हई दर्दनाक हत्या, पुलिस भी कहानी में उलझी

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 10:16 AM IST

लखनऊ: गांव के पुजारी की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने पुजारी के शरीर पर त्रिशूल से ताबड़तोड़ प्रहार किए हैं। शव खून से लथपथ हालत में मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं लग सका है। लेकिन शुरुआती जांच में रंजिश के चलते खौफनाक वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है।  पुलिस ने राजेश के छोटे भाई की तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

यहां पर फंस रहा पेंच
एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि डॉग स्वायड और सर्विलांस टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही राजेश की पत्नी और बच्चों को भी सूचना भेजी गई है। मृतक करीब पांच साल से अलग रहने के कारण परिवार वाले भी रंजिश की बात नहीं बता सके हैं। ऐसे में ग्रामीणों से राजेश रावत के परिचित और उससे मिलने के लिए आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। घरवालों की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

शरीर पर मिले चोट के कई निशान
सलेमपुर अचाका गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश गांव के बाहर नटबीर बाबा मंदिर परिसर में रहते थे। रविवार की सुबह कुटिया के बाहर चारपाई पर राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा देख ग्रामीण मोहर्रम अली ने उनके भाई अजय को घटना की सूचना दी। राजेश के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।

घरवालों ने रंजिश से किया इंकार
अजय ने बताया कि बड़े भाई राजेश पिछले कई सालों से मंदिर में ही रहते थे। वह यहीं पूजा पाठ करते थे। खाना भी वह खुद ही बनाते थे। कभी कभार घर से खाना आ जाता था। इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि राजेश की तहरीर पर हत्‍यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घरवालों ने सीधे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और रंजिश से भी इंकार किया है।

नमाज, हनुमान चालीसा और गिरफ्तारी, तस्वीरों से समझिए लुलु मॉल में अब तक हुआ पूरा विवाद

Share this article
click me!