राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्रा ने रविवार को बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सपा और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू बताया। दोनों दलों की चाल, चरित्र व चेहरा एक है। इससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है।
लखनऊ: विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले व नए साल के दूसरे दिन राजधानी लखनऊ (Lucknow) में राजनीतिक दलों के नेताओं ने जमकर विपक्षियों पर हमला बोला। बसपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्रा (satish chandra mishra) ने रविवार को बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सपा और भाजपा (SP and BJP) एक सिक्के के दो पहलू बताया। दोनों दलों की चाल, चरित्र व चेहरा एक है। इससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि भाजपा व सपा दलित और ब्राह्मण विरोधी हैं। योगी सरकार में 100 ब्राह्मणों का एनकाउंटर और 500 ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है ।
सपा के आते हज शुरू हो जाते हैं दंगे: सतीश मिश्रा
राज्यसभा सांसद मिश्रा ने कहा सपा सरकार आते ही लूटमार, डकैती, फिरौती, बलात्कार और दंगे शुरू हो जाते हैं। सपा शासनकाल में सर्व समाज एक भी काम नहीं हुआ। जबकि बहन मायावती की सरकार में सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय के तहत समाज के हर तबके के बेरोजगारों को 23 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई। उन्होंने कहा सपा की पिछली सरकार में 164 दंगे हुए। दंगे होते नहीं दंगे कराए जाते हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने समाज के हर तबके को धोखा दिया है। महंगाई चरम पर है। रसोई गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल, के दाम आसमान को छू रहे हैं। जनता में प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार के प्रति बहुत ज्यादा गुस्सा है। वह आगामी विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी।
300 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रही भाजपा
बसपा महासचिव ने कहा कि भाजपा के नेता दलितों के घर खाना खाने का ढोंग कर रहे हैं,जबकि उनका खाना फाइव स्टार होटल से बर्तन सहित उस घर में पहले से पहुंचा दिया जाता है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर महीने जनता की गाढ़ी कमाई के 300 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है । मोदी सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है और सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा जब सरकारी संस्थाएं नहीं बचेंगी तो आरक्षण अपने आप ही समाप्त हो जाएगा। किसानों की आय दोगुनी कर देने का वादा कर सत्ता में काबिज हुई भाजपा सरकार ने उन्हें तीन काले कानून दिए और इसका जब विरोध हुआ तब किसानों को जीप से कुचलवा दिया गया। यही नहीं उस घटना के साजिशकर्ता को भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बना रखा है। उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद जनता से बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी जलीस खान को जिताने की अपील की ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे, यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन परेश मिश्रा, सरोजनी नगर से प्रत्याशी जलीस खान, मध्य से प्रत्याशी आशीष चंद्रा उर्फ गोलू, पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कायम रजा, मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार पासी उर्फ बबलू ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र गौतम, नवीन चन्द्र द्विवेदी व नागेश्वर द्विवेदी ने सम्मेलन को संबोधित किया।