
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, आनंद कुमार का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद अब बसपा ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया है।
बसपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में मायावती, आनन्द कुमार, सतीश चन्द्र मिश्रा, मुनकाद अली, समुद्दीन राईन, सतपाल पिपला, गोरेलाल जाटव, राज कुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, कमल सिंह राज, करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि बसपा ने 10 फरवरी 2022 को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचारकों की यह लिस्ट जारी की है। जारी पत्र में बताया गया है कि इन लोगों को ही प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की श्रेणी प्रदान की जाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।