यूपी चुनाव के बीच विपक्षी दलों पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो मायावती, BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप

जालौन के उरई में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को हाजी शरीफ मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस के साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का दूसरा चरण 14 फरवरी को संपन्न हो चुका है। राजनीतिक दल 20 फरवरी को होने जा रही तीसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। वहीं अपने प्रत्याशियों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए पार्टी के दिग्गज नेता यूपी में अलग-अलग जगहों पर जाकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। यूपी में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन सत्ता के महासंग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। दरअसल जालौन के उरई में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को हाजी शरीफ मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करते हुए सपा (Samajwadi Party), कांग्रेस (Congress) के साथ बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा।

रोजगार न मिलने से पलायन कर गए लोग
बुंदेलखंड के जालौन में रैली को संबोधित करने पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के साथ-साथ बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और बेरोजगारी भी चरम पर है। बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है। इस सरकार में दलितों पर हुए अत्याचारों को दबा दिया जाता है। साथ ही बीजेपी सरकार में लोगों को रोजगार न मिला तो यहां से पलायन कर गए लेकिन बसपा सरकार में लोग यहीं बसते थे। बसपा सरकार ने दलित एवं अन्य वर्गों में जन्में संत-महापुरुषों को पूरा सम्मान दिया और इनके सम्मान में आगे भी कोई कमी नहीं की जाएंगी।

Latest Videos

बसपा सरकार में लोगों को भरपूर मिलेगा रोजगार
पूरे प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है, लेकिन बसपा की सरकार बनते ही यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पूर्व की तरह ही हमारी सरकार में जो भी यहां के बेरोजगार युवक है उनकी रोटी-रोजी की व्यवस्था की जाएगी।

बीजेपी में सिर्फ नफरत की राजनीति, बसपा में सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय
बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों का जाति व धर्म के नाम पर शोषण हो रहा है। बसपा सरकार में किसी भी कीमत पर इस तरह का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए बसपा को सत्ता में लाना बहुत जरूरी है।

बीजेपी पर लगाए ये आरोप, बसपा सरकार कार्य करके दिखाने में रखती यकीन
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोगों का जाति और धर्म के नाम पर शोषण हो रहा है। बसपा सरकार में किसी भी कीमत पर इस तरह का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए बसपा को सत्ता में लाना बहुत जरूरी है। सरकारें झूठे घोषणा पत्र से सत्ता में आती हैं। पार्टियों ने हवा हवाई और प्रलोभन भरे घोषणा पत्र जारी किए हैं। सत्ता में आने के बाद इस पर अमल नहीं किया जायेगा इनके बहकावे में न आये। वहीं उन्होंने अपनी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि बीएसपी सरकार अपना घोषणा पत्र नहीं जारी करती हैं क्योंकि हम कार्य करके दिखाने में ज्यादा यकीन करते हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

Special Story: यूपी चुनाव में कई प्रत्याशी हैं अरबपति, इन 6 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी