बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोलीं- समुदाय विशेष को टारगेट करना अनुचित

प्रयागराज पर हिंसा के बाद से जावेद पंप के घर पर हुई कार्रवाई के बाद मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को टारगेट करना गलत है। इसके साथ ही नूपुर शर्मा के बयान पर भी निशाना साधा है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते शुक्रवार को नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद के घर पर रविवार को चले बुलडोजर पर मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई को एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जाना बताया है। साथ ही आगे कहती है कि जिनकी वजह से देश की बदनामी हुई उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पक्षपात करते हुए घरों को ध्वस्त किया गया। ये दोषपूर्ण है जिसका कोर्ट संज्ञान ले।

भय व आतंक का माहौल बना रही
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लगातार तीन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।

Latest Videos

दोनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे ट्वीट कर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जबकि समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जिन्दल हैं जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ व हिंसा भड़की, उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करके सरकार द्वारा कानून के राज का उपहास क्यों? दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण। तत्काल गिरफ्तारी जरूरी।

निर्दोषों के घर भी ढहा दिए जा रहे
इसके बाद मायावती ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा कि सरकार द्वारा नियम-कानून को ताक पर रखकर आपाधापी में किए जा रहे बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाईयों में न केवल बेगुनाह परिवार पिस रहे हैं बल्कि निर्दोषों के घर भी ढ़ह दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम आवास योजना के मकान को भी ध्वस्त कर देना काफी चर्चा में रहा, ऐसी ज्यादती क्यों?

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर का हुआ धवस्तीकरण, जानिए पुलिस को क्या मिला सामान

फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे 10 जेलकर्मी हुए बर्खास्त, भर्ती करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज

बलरामपुर: अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म कर की हत्या, मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, इस दिन तक लागू हुई धारा 144

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts