सार

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थानाक्षेत्र में एक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके बाद जलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में पिता की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर के महाराजगंज तराई थानाक्षेत्र में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। युवती की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपने बेटी की हत्या और गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार महाराजगंज तराई थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती पिछले छह जून को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।

गन्ने के खेत में मिला अपहरण युवती का शव
पुलिस के मुताबिक मृतका के पिता की तहरीर पर गांव के एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करके तलाश की जा रही थी। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने सूचना दी कि एक गांव के पास गन्ने के खेत में एक लड़की का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी युवती के पिता को दी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो बेटी को इस हालत में देखकर दंग रह गए। बेटी के कपड़े व चप्पल देखकर पिता ने तुरंत पहचान लिया। शव मिल जाने के बाद परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती का अपहरण किया उसके बाद दुष्कर्म और फिर हत्या कर दी। 

शिनाख्त मिटाने के लिए युवती को जला दिया
इतना ही नहीं आरोपी ने युवती की शिनाख्त मिटाने के लिए जला तक दिया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने रविवार को बताया कि मृतका के परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में सन्तोष वर्मा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसा कोई पहला मामला नहीं है, रोजाना ऐसी घटनाएं सुनने को मिल रही है। आए दिन मासूम बेटियां, युवतियां समेत महिलाएं हैवानों की हैवानियत का शिकार बनती है और उसके बाद अपनी जिंदगी से हाथ धो देती है क्योंकि दरिंदिगी करने के बाद कुछ आरोपी हत्या कर देते है।

जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, इस दिन तक लागू हुई धारा 144

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर बुलडोजर कार्रवाई पर AMU छात्रों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी