
बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले के एक निजी इंजीनियर कॉलेज (engineering college) के शिक्षक अरशद द्वारा बीटेक की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं ने जब ये शिकायत ABVP संगठन के लोगों से की तो इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (akhil bhartiya vidyarthi parishad) के छात्रों ने कॉलेज में पहुंच कर हंगामा किया। आरोपी शिक्षक से मिलने के लिए एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने कहा, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत ही आरोपी शिक्षक अरशद को कॉलेज से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित छात्राओं ने एबीवीपी के पदाधिकारियों को बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इंग्लिश पढ़ाने वाले इस टीचर से वॉट्सऐप पर पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी। शिक्षक ने पहले छात्रा से दोस्ती करने का मैसेज डालते हुए उस पर दबाव बनाया और फिर मैसेज भेजते हुए लिखा, 'तुम्हारा बीएफ बन सकता हूं, विल यू मैरी मी'।
छात्रा ने जब कॉलेज में शिक्षक की शिकायत की, तो पता चला कि उसने इसके अलावा कुछ अन्य छात्राओं को भी इस तरह का मैसेज भेजा है। पहले कॉलेज प्रबंधन ने भी हंगामा कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को धमकाकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
हंगामा बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को एक गाड़ी में बैठा कर कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था। बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्होंने शिक्षक को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अपनी ओर से शिक्षक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक अरशद फरीदी को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे हैरत की बात ये है कि पीड़ित छात्रा और उनके परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करना नहीं चाहते। बताया जा रहा है कि इस कलयुगी शिक्षक ने कई स्टूडेंट्स को अश्लील मैसेज भेज रखे है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।