कानपुर हिंसा मामले में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, दो दिन पहले बेटा हुआ था अरेस्ट

Published : Jul 05, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 11:31 AM IST
कानपुर हिंसा मामले में क्राउड फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार, दो दिन पहले बेटा हुआ था अरेस्ट

सार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक हाजी वासी को कानपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बीते तीन जून को भड़की हिंसा के बाद उपद्रवियों को पकड़ने में लगी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन जून को उपद्रव के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने हयात के फंडिंग हाजी वसी को क्राइम ब्रांच लखनऊ से गिरफ्तार किया है। कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर मुख्य फाइनेन्सर होने का आरोप है। पुलिस ने दो दिन पहले ही उसके बेटे अब्दलु रहमान को हिंसा में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

दो दिन पहले वसी के बेटे को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
कानपुर हिंसा के लिए क्राउडफंडिंग का आरोपी वसी इस मामले में नाम सामने आने के बाद से फरार था। एक महीने के बाद पुलिस को सफलता मिली है। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद हिरासत में ले लिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने वसी के बेटे अब्दुल रहमान को अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तारी के लिए रहमान पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा था। उसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है।

मुख्तार की बेटी को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश
रहमान की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने कई राज खोले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी है। जानकारी के अनुसार रहमान ही वसी के सारे बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और कारोबार की देखरेख करता है। दूसरी ओर कानपुर हिंसा में क्राउड फंडिंग करने वाले अन्य आरोपी बिरयानी दुकान के मालिक मुख्तार बाबा के परिवार के लोगों पर एसआईटी टीम लगातार शिकंजा कस रही है। तो वहीं जेल में बंद मुख्तार बाबा की बेटी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही है। बेटी को पकड़ने के लिए पुलिस ससुरालीजनों समेत अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

योगी सरकार बेटियों की शादी के लिए देगी 51000, जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

कानपुर में एक बार फिर दोहरा हत्याकांड, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिले दोनों के शव

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में दो याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई, जानिए क्या हैं मांग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल