सिकंदराबाद विधानसभा के बसपा उम्मीदवार मनवीर गुर्जर पर मुकदमा हुआ दर्ज, चुनाव आचार संहिता का किया उल्लघंन

यूपी के बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मनवीर गुर्जर के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। जनसभा में शामिल लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डस्टिेंसिंग का पालन किया जा रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 11:41 AM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के नेता और उम्मीदवार पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। जिसके चलते उम्मीदवारों और नेताओं पर चुनाव आचार संहिता उल्लघंन के मामले दर्ज हो रहे। हाल ही में यूपी के बुलंदशहर (Bulandashaha) जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार मनवीर गुर्जर के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली में तैनात पुलिस उप निरीक्षक छैल बिहारी शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बसपा प्रत्याशी मनवीर गुर्जर 26 जनवरी को मोहल्ला खत्री वाड़ा में, सलीम के घर के पास बिना अनुमति चुनावी जनसभा कर रहे थे। जनसभा में शामिल लोगों ने ना तो मास्क लगा रखे थे और ना ही सोशल डस्टिेंसिंग का पालन किया जा रहा था। वैसे भी जिले में धारा 144 लगी हुई है।

बता दे कि हाल ही में हसनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के खिलाफ दुबारा कोरोना गाइडलाइंस और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यूपी विधानसभा चुनाव के फैसले को अपने हित में लाने के लिए सभी पार्टी के नेता और उम्मीदवार सारी कोशिशें करने में लगे हुए है। इस बार के चुनावों का सबको बेसब्री से इंतजार है क्योंकि 2022 का चुनाव में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री आमने-सामने होगें। 

आपको बता दे कि यूपी में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Share this article
click me!