ससुर और साले ने अपने दामाद के साथ दर्दनाक घटना को दिया अंजाम, जानिए पूरा मामला

बुलंदशहर में  पुलिस ने सोमवार को गोपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके ससुर और साले समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोपाल की हत्या 24 मई को हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 7:15 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 12:46 PM IST

बुलदंशहर : यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार को गोपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 24 मई को एक व्यक्ति का सिर कटा शव थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ के जादोंपुर बंबे के पास मिला था। अगले दिन 25 मई को उसका सिर थाना डिबाई क्षेत्रांतर्गत ग्राम बामनी के जंगल में मिला था।

कौन हुआ गिरफ्तार?
जिसके बाद पुलिस जांच में मृतक गोपाल के ससुर होराम सिंह, साले ब्रजेश कुमार और ससुर का बहनोई विजय सिंह द्वारा हत्या करने की बात सामने आई है। वहीं 6 जून को सुबह थाना डिबाई पुलिस एक सूचना के आधार पर हत्या में शामिल मृतक के ससुर होराम सिंह और साले ब्रजेश को धर्मपुर रोड़ पंचमुखी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों की निशांदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया दरांती भी घटनास्थल के पास खेत से बरामद कर ली गयी है।

जानिए कैसे की गई थी हत्या
23 मई को गोपाल की ससुराल ग्राम बामनी में सगाई थी। जिसमें गोपाल भी गया था और होराम सिंह का बहनोई विजय सिंह भी आया हुआ था। सभी लोग रात्रि में बैठकर शराब पी रहे थे। होराम सिंह द्वारा गोपाल को ज्यादा शराब पिला दी थी, उसके बाद नशे में होकर गोपाल अपने ससुर के साथ मारपीट करने लगा और गाली गलौज करता हुआ, जिसके बाद वो खेतों की तरफ भागने लगा। तीनों लोग भी उसके पीछे खेतों की तरफ भागे और भागते हुए गोपाल खेत में गिर गया। जहां पर होराम सिंह, ब्रजेश और विजय सिंह द्वारा चारा काटने की दरांती से उसकी गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी और सिर को वहीं गड्ढा खोदकर छुपा दिया था।

 

 

तीन भाषाओं में मैसेज भेजकर आरएसएस के लखनऊ समेत छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Share this article
click me!