एसओजी सिपाहियों ने टोल कर्मियों पर ताने हथियार, टोल टैक्स मांगने पर दिया इस घटना को अंजाम

Published : Jun 07, 2022, 11:56 AM IST
एसओजी सिपाहियों ने टोल कर्मियों पर ताने हथियार, टोल टैक्स मांगने पर दिया इस घटना को अंजाम

सार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसओजी टीम एक बार फिर विवादों में फंस गई है. यहां काशी टोल प्लाजा पर एसओजी टीम के सिपाहियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसओजी टीम एक बार फिर विवादों में फंस गई है। यहां काशी टोल प्लाजा पर एसओजी टीम के सिपाहियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये सिपाही टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने पर वहां कर्मचारियों के साथ मारपीट करते और फिर पिस्टल तानते दिख रहे हैं। वहीं इस मामले में मेरठ पुलिस के आला अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे प्रतीत हो रहे हैं। इन सिपाहियों पर कार्रवाई की बजाय जांच की बात कहकर मामले को रफा-दफा किया जा रहा है।

जानिए पूरा मामला
यह घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा की है। एसओजी मेरठ में तैनात दरोगा मोहसिन, हेड कांस्टेबल कुर्बान, तरुण यादव, जितेश और रवि पुलिसकर्मी रविवार की रात सरकारी गाड़ी से दिल्ली से लौट रहे थे। काशी टोल प्लाजा पर कर्मचारी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया है। कर्मचारी ने पुलिसकर्मियों से टोल मांगा और उनकी गाड़ी के आगे बैरियर लगा दिया था। आरोप है कि गाड़ी से पुलिसकर्मी उतरे और उन्होंने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया है। धमकी दी कि सरकारी गाड़ी का नंबर नहीं देखा, जानता नहीं कि हम कौन हैं। पुलिस वालों की गुंडागर्दी के दौरान टोल पर अन्य वाहनों की कतारें लग गईं। कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत टोल प्लाजा के मैनेजर रविंद्र कुमार से की। सोमवार सुबह टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली गई। इसमें पुलिस वालों की गुंडागर्दी दिख रही है।

इस मसले पर क्या बोले पुलिस के आला अधिकारी
पुलिस के आला अधिकारियों की दलील है कि टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ सिपाहियों की बहस हो गई थी। लेकिन उसके बाद सिपाहियों की करतूत पर शायद मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध ली है। एसएसपी मेरठ की मानें तो टोल प्लाजा के कैमरे में कैद हुए वीडियो की अब जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

आयकरदाता ही नहीं मुर्दों को भी दी जा रही थी किसान सम्मान निधि, जानिए कैसे हुए खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर