बुलंदशहर में सेल्समैन की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किया ये सामान

खुर्जा नगर क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध तमंचा, कारतूस और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बुलंदशहर: जनपद पुलिस ने खुर्जा में शराब सेल्समैन की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर ये दावा है कि लूट का विरोध करने पर शराब सेल्समैन आशुतोष शर्मा की गोली मारकर हत्या की गई थी।


सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा 
खुर्जा नगर क्षेत्र में सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसी के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरप्तार भी कर लिया है और उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और मृतक से लूटे गए सामान बरामद हुआ है।  

Latest Videos

16 अप्रैल को हुई थी हत्या
बता दें कि आरोपियों ने इस घटना को 16 अप्रैल को अंजाम दिया था। तीन बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर आशुतोष शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से पुलिस इन हत्यारोपियों की तलाश में थी। बता दें कि आशुतोष शर्मा अंग्रेजी शराब ठेके का सेल्समैन था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सामान लेकर फरार हो गए थे।

लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
इस खौफनाक बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बुना था। इस पूरी घटना पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 'खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस की स्वाट टीम को सूचना मिली कि सेल्समैन आशुतोष शर्मा की हत्या करने वाले तीन लुटेरे बाइक पर सवार होकर आबदानगर की ओर से आने वाले हैं। पुलिस की सूचना पर स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में आकाश, तालिब, सोनू नाम बताया। आरोपी खुर्जा के ही रहने वाले हैं।'

गोरखपुर: नुकीले हथियार से ससुर ने दामाद की करी बुरी तरह पिटाई, घटना के बाद निकला ये परिणाम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल