बुलंदशहर में सेल्समैन की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किया ये सामान

खुर्जा नगर क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध तमंचा, कारतूस और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Pankaj Kumar | Published : May 8, 2022 12:16 PM IST / Updated: May 08 2022, 05:50 PM IST

बुलंदशहर: जनपद पुलिस ने खुर्जा में शराब सेल्समैन की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर ये दावा है कि लूट का विरोध करने पर शराब सेल्समैन आशुतोष शर्मा की गोली मारकर हत्या की गई थी।


सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा 
खुर्जा नगर क्षेत्र में सेल्समैन आशुतोष शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसी के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरप्तार भी कर लिया है और उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और मृतक से लूटे गए सामान बरामद हुआ है।  

Latest Videos

16 अप्रैल को हुई थी हत्या
बता दें कि आरोपियों ने इस घटना को 16 अप्रैल को अंजाम दिया था। तीन बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर आशुतोष शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से पुलिस इन हत्यारोपियों की तलाश में थी। बता दें कि आशुतोष शर्मा अंग्रेजी शराब ठेके का सेल्समैन था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सामान लेकर फरार हो गए थे।

लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
इस खौफनाक बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बुना था। इस पूरी घटना पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 'खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस की स्वाट टीम को सूचना मिली कि सेल्समैन आशुतोष शर्मा की हत्या करने वाले तीन लुटेरे बाइक पर सवार होकर आबदानगर की ओर से आने वाले हैं। पुलिस की सूचना पर स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में आकाश, तालिब, सोनू नाम बताया। आरोपी खुर्जा के ही रहने वाले हैं।'

गोरखपुर: नुकीले हथियार से ससुर ने दामाद की करी बुरी तरह पिटाई, घटना के बाद निकला ये परिणाम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों