
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश से सामने आ रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच बुलंदशहर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यह घटना खानपुर थाना इलाके से सामने आई जहां एक युवक ने गांव के तकरीबन 10 लोगों ने फावड़े से हमला किया। जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
युवक ने फावड़े से 8-10 लोगों पर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना इलाके ही है। जहां सोमवार सुबह एक युवक ने गांव के ही 8-10 लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस वारदात में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में घायल लोगों को हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया। इन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें तत्काल बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस
घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी आरोपी को मंदबुद्धि बता रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी बिल्कुल ठीक है। वहीं वारदात के पीछे की वजह को लेकर भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद सीओ स्याना और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मामले को लेकर लगातार पड़ताल जारी है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि घायलों का इलाज जारी है। वहीं जिन 3 लोगों की मौत हुई है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर तैयारी जारी, ये 10 इंतजाम बनाएंगे कार्यक्रम को और भी खास
चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बनाया ये मास्टर प्लान, लगातार मंथन के बाद रणनीति हुई तैयार
तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।