सार
महापंचायत के दौरान तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान गवाहों पर हमले, राकेश टिकैत और सरकार के बीच किए गए समझौते के वादों के विषय में भी चर्चा होगी। वहीं इस दौरान एमएसपी, किसानों पर फर्जी मुकदमे और उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया हिंसा (Tikunia Hinsa) के गवाह पर हमले समेत कई बिंदुओं पर विचार के लिए महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। तिकुनिया के कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट की ओर से महापंचायत का आयोजन होगा। इस महापंचायत को लेकर तैयारियां लंबे समय से जारी हैं। महापंचायत में चढ़ूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह भी शामिल होंगे।
आशीष मिश्र की जमानत समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
महापंचायत के दौरान तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान गवाहों पर हमले, राकेश टिकैत और सरकार के बीच किए गए समझौते के वादों के विषय में भी चर्चा होगी। वहीं इस दौरान एमएसपी, किसानों पर फर्जी मुकदमे और उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
आगे की रणनीति को लेकर भी होगा विचार विमर्श
महापंचायत के दौरान तिकुनिया हिंसा की आगे की रणनीति को तय किया जाएगा। इसी के साथ एमएसपी पर भी चर्चा की जाएगी। महापंचायत से पहले पीलीभीत में भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह रविवार को तकरीबन दो बजे असम हाईवे स्थित सुख अमृतपाल सिंह छीना के बारात घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पिछले दिनों हुए आंदोलन, एमएसपी और हिंसा के विषय पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सोमवार को कौडियाला घाट पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को घाट पर होने वाली बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श होगा। इसी के साथ लखीमपुर हिंसा, एमएसपी और अन्य समस्याओं पर भी विचार होगा। बैठक को लेकर स्थानीय किसान संगठनों की ओर से भी तैयारी की गई है। माना जा रहा है कि इस महापंचायत में खासा संख्या में लोगों के पहुंचने के आसार हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की टीम से मिले यूपी के कार्यवाहक CM योगी, कहा- देश को जागरूक कर रहा चलचित्र