बुलंदशहर जिले के नामचीन दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले हिंदी के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षक क्लासरूम में गाल और पीठ पर हाथ फेरता था।
बुलंदशहर: गुरू-शिष्य के रिश्ते की पहचान ही अलग होती है। दुनिया में गुरू को भगवान की तरह पूजा जाता है। सभी शिष्य गुरू द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलते है और उनका जीवन ऊर्जा से भरपूर होता है। लेकिन जब कोई इस रिश्ते को शर्मसार करे तो क्रोध आता है। आज का समय कहां से कहां पहुंच रहा है। एक शिष्य ही अपने छात्र से अश्लील हरकते करता है। यह पवित्र रिश्ता एक बार फिर शर्मसार हो गया। राज्य के बुलंदशहर जिले के प्रसिद्ध स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
कक्षा दस की छात्राओं ने की थी शिकायत
दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले हिंदी के शिक्षक के खिलाफ कक्षा दस की छात्राओं ने स्कूल प्रबंधक से शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षक क्लासरूम में गाल और पीठ पर हाथ फेरता था। छात्राओं द्वारा शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधक की जांच में यह मामला सही पाया गया। डीपीएस की इंटरनल इन्क्वायरी के बाद डीपीएस के वाईस प्रिंसिपल ने शिक्षक सुरेंद्र सिंह पुनिया पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ दर्ज पॉस्को एक्ट
जिसके बाद छेड़छाड़ करने वाले हिंदी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि छात्राओं के आरोप के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा आंतरिक जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी दे सकती है तोहफा, जानिए क्या है पूरा मामला
जमीनी विवाद के चलते पड़ोसियों से हुई मारपीट, हाथापाई के बाद धारदार हथियार से एक युवक की कर दी हत्या