
प्रयागराज: संगमनगरी से एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रेमी युगल साथ में सुसाइड करने के लिए पुल पर पहुंचे। दोनों ने साथ में मर जाने की कसम खाई। इसके बाद जब साथ में कूदने की बारी आई तो प्रेमिका ने तो अपना वादा निभाते हए नदी में छलांग लगा दी लेकिन प्रेमी नहीं कूदा।
दरअसल इस प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी और दोनों ने प्यार के खातिर जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया। नैनी ब्रिज पर पहुंचकर प्रेमिका ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन प्रेमी नहीं कूदा। यह देखकर लड़की तैरकर बाहर आ गई और उसने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
प्रेमी के दूसरी शादी करने खाफा थी महिला
32 वर्षीय शादीशुदा महिला को 30 साल के लड़के से प्यार हो गया था। लेकिन इस रिश्ते में तब कड़वाहट आ गई जब युवक ने किसी बात से नाराज होकर शादी कर ली। ये बात जब उसकी प्रेमिका को पता चली तो वह खफा हो गई। महिला लगातार अपने प्रेमी के साथ लड़ती रही और उसकी पत्नी को तलाक देने को कहती रही।
प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस में मुकदमा किया दर्ज
इस लड़ाई झगड़े के बीच दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया और जान देने के लिए नदी पर बने पुल पर पहुंचे। इस दौरान प्रेमिका ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन प्रेमी नहीं कूदा। और वहां से फरार हो गया। इस बेवफाई से नाराज होकर महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज कर लिया।
लखनऊ पबजी हत्याकांड में एक और ट्विस्ट, पर्दे के पीछे दो लोगों के शामिल होने की आशंका
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।