प्रतापगढ़ में गरीब के मकान पर चला दबंग को बुलडोजर, दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर चल रहा था विवाद

यूपी के जिले प्रतापगढ़ में दबंगो का बुलडोजर गरीब व्यक्ति के मकान पर चला है। पूरे मकान को दबंगो ने बुल्डोजर से तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी तक कोई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में दबंगई का एक ऐसा कारनामा सामने आया है कि हर कोई हैरान हो जाएगा। योगी सरकार होने के बाद भी दबंगों ने एक गरीब का मकान ही जमींदोज कर दिया। उनको कानून का कोई डर नहीं है इसलिए ऐसा करने की इतनी हिम्मत हो गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि अभी तक बाबा का बुलडोजर गजरते देखा लेकिन शहर के लीलापुर थाने के गहरी गांव में दबंगों का बुलडोजर चला है। दबंगों ने सरेआम एक गरीब का पुस्तैनी मकान गिरा दिया। उसके बाद से ही आरोपी फरार है।

पुस्तैनी मकान पर दबंगों ने चलाया बुलडोजर
दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि सरेआम गरीब भगवती वर्मा का पुस्तैनी मकान गिरा दिया। गरीब के घर पर बुलडोजर से दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह बुलडोजर चलने का यह मामला तीन दिन पुराना है। घंटों तक दबंगों की दबंगई चलती रही पर किसी के मुंह से एक आवाज तक नहीं निकली। इतना ही नहीं पीड़ित की सूचना पर पुलिस दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। आसपास के लोग तमाशा की तरह कारनाम होता देखते रहे। दबंगों का खौफ इतना था कि किसी की भी पास से जाकर वीडियो बनाने की हिम्मत नहीं हुई। किसी ने दूर से ही वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

Latest Videos

पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हालांकि गरीब के मकान पर चले दबंगों के बुलडोजर पर पुलिस ने एक्शन लिया है। इस मामले में शिवम तिवारी, शिवमूर्ति तिवारी, नन्हे गिरी समेत छह दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित की तहरीर के बाद अब आरोपियों की तलाशी हो रही है। फिलहाल अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। दरअसल पीड़ित भगवती वर्मा पिछले तीस सालों से पुस्तैनी मकान में रह रहे हैं। दबंगों ने नियम-कानून को ताक पर रखकर बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद से ही दबंग आरोपी फरार हैं।

जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने गिराया घर
फिलहाल, लीलापुर पुलिस ने घटना के बाद जेसीबी को कब्जे में ले लिया पर जेसीबी को अगले दिन छोड़ दिया गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने जेसीबी से घर गिरा दिया। पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि बिना कुछ सोचे समझे ही कारनामा कर डाला। राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर कोई डर नहीं देखने को मिला है।

नोएडा प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम के साथ किए खास इंतजाम, जानें ट्विन टावर गिराने से पहले की तैयारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच