योगी सरकार 2.0 में अवैध कब्जों पर हर दिन चलेगा बुलडोजर, कानपुर में 15 दिन इन जगहों पर लगातार होगी कार्रवाई

यूपी के जिले कानपुर में अवैध कब्जों पर आगामी 30 अप्रैल तक शासन का बुलडोजर गरजेगा। प्रशासन ने अवैध कब्जों को चिह्नित कर अगले 15 दिनों की कार्ययोजना बनाई है। 30 अप्रैल तक सदर तहसील की सरकारी जमीनों से कब्जे खाली कराने का लक्ष्य है। कानपुर की कई जगहों पर बुलडोजर चलाने के लिए सूची बन गई है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। शपथ ग्रहण के बाद से ही योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इसकी कार्रवाई तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। सरकारी जमीनों पर कब्जे कोई आज का नहीं बल्कि बीते तीन सालों का हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी, लापरवाही और मिलीभगत से भूमाफिया भी इसका खूब फायदा उठाते हैं। 

अधिकारियों की लापरवाही से हुए अवैध निर्माण
बीते सालों में जितनी जगह भी अवैध निर्माण हुए है वो विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुए है। अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत से भूमाफियाओं खूब लाभ उठाते हैं। ऐसे में यहां सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण आबाद होते गए। योगी सरकार के दोबारा आने से अब अवैध निर्माणों को खत्म किया जा रहा है लेकिन कहीं न कहीं आम आदमी को नुकसान हो रहा है। किसी भी प्रकार की कार्रवाही न होने से अपराधियों के हौसले काफी बुलंद थे लेकिन अब योगी सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में हैं। इसका असर पूरे राज्य में दिखाई दे रहा है। लेकिन कानपुर में जिला प्रशासन ने सरकार जमीनों पर हुए कब्जों को चिन्हित कर अगले 15 दिनों की कार्ययोजना तैयार की है। जिसमें हर दिन अवैध कब्जों पर बुलडोजर गरजेगा। जिले प्रशासन ने 30 अप्रैल तक सदर तहसील की सरकारी जमीनों पर हुए कब्जे खाली कराने का लक्ष्य है ।

Latest Videos

सबसे ज्यादा नौबस्ता में है अवैध कब्जे
सदर तहसील के अधिकारियों के मुताबिक नौबस्ता में सरकारी जमीनों पर अधिक कब्जे हैं। नौबस्ता के , मझावन, शंभुआ, परसौली, शाहपुर मझावन, भारू,  रामखेड़ा और जगदीशपुर गांव में सरकारी जमीनों पर भूमाफिया का कब्जा है। इसके बाद गुजैनी के मेहरबान सिंह का पुरवा, गढ़ी, भैलामऊ, पत्तेहुरी, पिपौरी और छीतेपुर में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जे हैं। जिनमें से कुछ खाली कराए जा चुके हैं। तो चलिए जानते है आने वाले 15 दिनों में कहां-कहां चलेगा बुलडोजर। 

15 से 30 के बीच यहां चलेगा बुलडोजर
15 अप्रैल को गुजैनी के पिपौरी गांव, 16 को नौबस्ता के मझावन, 18 को कल्याणपुर के मकसूदाबाद और बहेड़ा, 19 को बिधनू के ओरियारा, रमईपुर, 20 को छावनी के सतबरी, 21 को सचेंडी केबिनौर, 22 को नौबस्ता के शंभुआ, 23 को कल्याणपुर के रौतेपुर, 25 को गुजैनी के गढ़ी, भैलामऊ, छीतेपुर, 26 को नौबस्ता के परसौली, 27 को छावनी के दहेली सुजानपुर, 28 को नौबस्ता के रामखेड़ा, 29 को सचेंडी के रामपुर, भीमसेन और 30 अप्रैल को नौबस्ता के जगदीशपुर में बाबा का बुलडोजर चलाने की तैयारी है। इन जगहों को प्रशासन ने चिन्हित कर लिया है कि यहां पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है। 

बुलंदशहर में अम्बेडकर जयंती पर युवकों ने गुस्से में आकर फूंक दिया शराब का ठेका, जानिए पूरा मामला

सीएम योगी से मिलने के लिए प्रयागराज से दौड़ लगाकर 10 साल की काजल पहुंची लखनऊ, जानिए कैसा रहा सफर

गोरखनाथ मंदिर हमले पर ATS ने पांच संदिग्धों को लिया हिरासत में, UAPA लगने के बाद NIA को दी जाएगी विवेचना

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat