प्रसपा ने सभी कार्यकारिणी को किया भंग, क्या यही है शिवपाल के अगले कदम की शुरुआत ?

शिवपाल यादव के निर्देश पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यहीं से उनके अगले कदम की शुरुआत हो रही है। बीते दिनों चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच नाराजगी एक बार फिर से खुलकर सभी के सामने आ गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 8:15 AM IST / Updated: Apr 15 2022, 01:47 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की अटकलों के बीच प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। प्रसपा की ओर से सभी प्रादेशिक और राष्ट्रीय कमेटियों को भंग कर दिया गया है। इस कदम को शिवपाल यादव के अगले राजनीतिक करियर की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों शिवपाल यादव की ओर से कहा गया था कि वह उचित समय जल्द ही आने वाला है जिसका सभी को इंतजार है। 

आदित्य यादव ने जारी किया पत्र 
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। यह पत्र राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने जारी किया है। पत्र में लिखा गया है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय/प्रादेशिक प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी अध्यक्ष महित व सम्पूर्ण प्रवक्ता मण्डल (कार्यवाहक मुख्य प्रवक्ता सहित) को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

अगले कदम की हो सकती है शुरुआत  
गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आ गए थे। हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों के बीच एक बार फिर तल्खी देखी गई थी। शिवपाल यादव की नाराजगी के बाद कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा के साथ जा सकते हैं। हालांकि इस बीच यह पत्र जारी कर तमाम कार्यकारिणियों को भंग कर दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह शिवपाल यादव के अगले कदम की शुरुआत है। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lok Sabha LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
Gaurav Gogoi & Praniti Shinde LIVE: कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
हाथरस हादसे की 3 सबसे बड़ी वजह, पांव छूने की होड़ में कुचल उठी जिंदगियां
हाथरस हादसा: बाबा बना मौत की वजह, पढ़ें इनसाइड स्टोरी!
Arvind Kejriwal की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई