सहारनपुर: घर में चोरी छिपे चल रहा था गोकशी का कारोबार, पुलिस ने छापा मार कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बुधवार को बातचीत में बताया कि मंगलवार देर शाम जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम निरीक्षण अभियान संचालित कर रही थी। उसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कोटला चौराहे के पास सुफियान के मकान में गोकशी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायीं। 
 

सहारनपुर:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के कार्यकाल की शुरुआत होते ही गोकशी जैसे मामलों पर खास जोर दिया जा रहा है। सीएम योगी की ओर से अफसरों को एक तरफ ऐसे मामलों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी हुए। वहीं, दूसरी ओर यूपी पुलिस ने गोकशी व गो तस्करी जैसे गंभीर मामले में संलिप्त दोषियों की धड़पकड़ तेज कर दी। ऐसा ही कुछ मंगलवार रात यूपी के सहारनपुर में देखने को मिला। जहां सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गोकशी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मकान में गोकशी की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बुधवार को बातचीत में बताया कि मंगलवार देर शाम जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम निरीक्षण अभियान संचालित कर रही थी। उसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कोटला चौराहे के पास सुफियान के मकान में गोकशी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायीं। ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच सहारनपुर पुलिस का एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। 

Latest Videos

आरोपी के घर में मिले पशुओं के अवशेष
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने देवबंद थाना क्षेत्र के एक घर पर छापा मारा। वहां आठ लोग अवैध पशु कटान में शामिल पाए गए। उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी इसरार, अकरम, इमरान, अकबर, अरशद, शहजाद शामिल हैं। जबकि मकान मालिक सुफियान और उसका साथी शमशेर मौका पाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मौके से कटान किए गए मवेशियों के अवशेष, मांस, चार चाकू, एक तमंचा, एक खोखा, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा सहित कटान के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार