अटल चिकित्सा विवि के लिए योगी सरकार ने दी 50 एकड़ जमीन को मंजूरी, 6 फैसलों पर लगी मुहर

Published : Sep 03, 2019, 02:00 PM IST
अटल चिकित्सा विवि के लिए योगी सरकार ने दी 50 एकड़ जमीन को मंजूरी, 6 फैसलों पर लगी मुहर

सार

मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में छह फैसलों पर मुहर लगाई गई।

लखनऊ. मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में छह फैसलों पर मुहर लगाई गई, जिसमें अटल चिकित्सा विश्वविद्यायल के लिए सरकार ने 50 एकड़ जमीन को मंजूरी दे दी। 

कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
 
- विभिन्न विभागों, निगमों, आयोगों, परिषदों में नियुक्त उपाध्यक्ष को 10 हजार रुपये महीने आवासीय भत्ता मिलेगा।

- अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन को मंजूरी। इसमें 20 एकड़ स्वास्थ्य विभाग, 15 एकड़ चिकित्सा शिक्षा, 15 एकड़ एलडीए देगी। यह जमीन कैंसर इंस्टिट्यूट सरेंडर करेगा। अटल चिकित्सा विवि का चक गंजरिया में निर्माण होगा।

- मुरादाबाद के कांठ तहसील में बस स्टैंड के लिए 1210 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क दी जाएगी, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ है। एक साल में यह बस अड्डा करीब 3.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। 

- सईद अमजद हुसैन, सयुंक्त सूचना निदेशक के खिलाफ सात बिंदुओं पर जांच हुई थी, वे दोषी पाए गए थे, लेकिन लोक सेवा आयोग से सहमति नहीं मिली। इस संस्तुति को कैबिनेट ने नहीं माना और कार्रवाई की अनुमति दी गई। अब 7600 ग्रेड पे से 5400 ग्रेड पर पर आ गए। असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर रिवर्ट किए गए।

- पांचवें वित्त आयोग के सदस्य के नाम में परिवर्तन। अब सुरेश खन्ना, आशुतोष टंडन, भूपेंद्र सिंह और मोती सिंह सदस्य बनाए गए। 

- यूपी विधानसभा और विधान परिषद के सत्रावसान को मंजूरी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर