
आगरा: विधान सभा चुनाव (Vidhansabha chunav) जीतने के लिए रोज ही सभी दल रैलियां कर रहे हैं। इन रैली में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। दूसरे दिन आगरा में भाजपा (BJP) की जन विश्वास यात्रा (JanVishvas Yatra) को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अखिलेश यादव को औरंगजेब का वंशज बताया साथ ही मुलायम सिंह को कैद कर मुख्यमंत्री बनने की बात कही और सपा रालोद के गठबंधन को ठगबंधन बताया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा भाजपा के रथ को चाउमीन के ठेले जैसा बताने के विरोध में लक्ष्मी नारायण ने अखिलेश के रथ को विधर्मी और रावण के रथ जैसा बताया। उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश में जनता के लिए अच्छे काम की जानकारी देने के लिए जनविश्वास यात्रा शुरू की है और दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव द्वारा विजय रथ निकाला जा रहा है। मंगलवार को अखिलेश यादव द्वारा भाजपा की जन विश्वास यात्रा के रथों को चाउमीन के ठेले जैसा बताया गया था। बुधवार को आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जनविश्वास यात्रा के दूसरे दिन भाजपा नेताओं ने अखिलेश के बयान का पलटवार करते हुए जमकर जुबानी तीर छोड़े हैं।
प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा
आगरा पहुंची जन विश्वास यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महाभारत में भी दो तरह के रथ थे, एक पर भगवान श्री कृष्ण विराजमान थे, वहीं दूसरे पर विधर्मी कौरव। सतयुग में भगवान श्रीराम के पास भी रथ था और रावण के पास भी रथ था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जो रथ यात्रा निकाल रहे हैं, वह रथ रावण के रथ से कम नहीं है । बीजेपी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने यात्रा के दौरान कहा इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। अखिलेश यादव हताश हैं और उनकी पार्टी का नाम समाजवादी की जगह परिवारवादी होना चाहिए।
अखिलेश की औरंगजेब से तुलना
यात्रा के प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र प्रताप ने कहा की यह जाता के विश्वास को पूरा करने पर यात्रा निकाली गई है। अखिलेश यादव औरंगजेब के वंशज हैं। जिस तरह औरंगजेब ने ने सत्ता के लिए पिता को कैद किया था, ठीक उसी तरह उन्होंने अपने पिता को कैद कर सत्ता हासिल की है। ऐसे लोग सिर्फ ठगबंधन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।