कोर्ट में आज पेश होंगे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी जारी किया समन

Published : Aug 10, 2022, 08:18 AM IST
कोर्ट में आज पेश होंगे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी जारी किया समन

सार

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज कोर्ट में पेश होंगे। गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो ने भी समन जारी कर दिया है। सीजेएम ने शाहपुर पुलिस को आदेश दिया था कि डॉ. संजय को गिरफ्तार करके 10 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाए। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद की मुश्किल पहले से और बढ़ गई है क्योंकि जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी समन जारी कर दिया है। निषाद आरपीएफ बस्ती के दिलीप कुमार के साथ मंगलवार को गोरखपुर गए और इसे तामील कराया। इसके साथ ही वह पादरीबाजार स्थिति कैबिनेट मंत्री के आवास भी गए थे लेकिन मंत्री नहीं मिले। कोर्ट द्वारा जारी समन को उनके घर के बाहर चस्पा कर दिया गया है। आरपीएफ बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा का कहना है कि डॉ. संजय निषाद को एमपी-एमएल कोर्ट नंबर दो में बुधवार को ही हाजिर होना है।

इस मामले में संजय के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
दरअसल साल 2015 को सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था। आंदोलनकारी व पुलिस-प्रशासन का भी आमना-सामना हुआ था। इस बवाल में एक युवक की जान भी गई थी। इससे नाराज आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था। ऐसा भी बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां उखाड़ दी गई थी। जिसकी वजह से कई ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था। इसी मामले में आरपीएफ बस्ती-संतकबीरनगर ने भी केस दर्ज किया था और इसकी सुनवाई गोरखपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो में चल रही है।

सीजेएम कोर्ट ने शाहपुर पुलिस को दिया आदेश
इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय के सीजेएम जगन्नाथ के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। शाहपुर पुलिस को सीजेएम ने आदेश दिया था कि डॉ. संजय को गिरफ्तार करके बुधवार यानी 10 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाए। अब तो गैर जमानती वारंट भी शाहपुर पुलिस को मिल चुका है। अब रेलवे के मुकदमे में समन जारी होने से डॉ संजय की चुनौती बढ़ गई है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद यूपी सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश होंगे। मंत्री की टीम कोर्ट में पेशी को लेकर मंगलवार को दिनभर जुटी रही।

योगी के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी, 10 अगस्त तक कोर्ट में करना होगा पेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!