
लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी में CAA के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा टाल दी गई है। 27 दिसंबर को होने वाली ये परीक्षा अब 4 जनवरी को होगी। प्रशासन ने फैसला जुमे के नमाज के चलते लिया है। पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद यूपी में CAA के विरोध को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
गौरतलब है कि यूपी में CAA के विरोध को लेकर बीते 19 नवंबर गुरूवार को हिंसा भड़की थी। उसके अगले दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों का बवाल बढ़ गया था जिसमे भारी क्षति हुई थी। सूबे के तकरीबन दो दर्जन जनपदों में CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हजारों लोग सड़क पर उतर गए थे । कई गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ ही मीडिया व पुलिस की गाड़ियां भी आग के हवाले कर दी गई। इस बवाल में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। उस दौरान विश्विद्यालय की भी कई परीक्षाएं रद्द की गई थीं।
पॉलिटेक्निक की भी परीक्षा हुई थी कैंसिल
CAA के विरोध में हुई उग्र हिंसा के कारण यूपी में इससे पहले भी प्रस्तावित पॉलिटेक्निक की विशेष बैक परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। वहीं, हिंसा के कारण यूपी प्रशासन ने यूपी टीईटी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। इसके आलावा लखनऊ विश्वविद्यालय में भी कई परीक्षाएं स्थगित की गई थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।