AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 11वीं सूची की जारी, 7 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

यूपी चुनाव को लेकर AIMIM ने प्रत्याशियो की एक औऱ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी लगातार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में यह सूची जारी की गई है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम की ओऱ से प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी कर दी गयी है। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में शामिल एआईएमआईएम की इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। लिस्ट में इलाहाबाद उत्तरी, दरियाबाद, जैदपुर, प्रतापगढ़, रानीकुंज, गैंसड़ी, चायल से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। 

इन 7 प्रत्याशियों का हुआ ऐलान
पार्टी की ओऱ से जारी की गयी लिस्ट में मोहम्मद फरहान को प्रयागराज में इलाहाबाद उत्तरी सीट से चुनाव में उतारा गया। मुबस्सिर अहमद को बाराबंकी की दरियाबाद सीट से, आकाश कुमार को जैदपुर बाराबंकी, इसरार अहमद को प्रतागढ़, अनिल सरोज को प्रतापगढ़ रानीगंज सीट से, शाहाबुद्दीन को बलरामपुर की गैंसड़ी सीट से और मोहिब्बुल हक को कौशांबी की चायल सीट से चुनाव में उतारा गया है।

Latest Videos

Image

दसवीं सूची में जारी किए गए थे यह नाम 
इससे पहले पार्टी की दसवीं सूची में 6 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। दसवीं सूची में अशिया (भिनगा, श्रावस्ती), इरफान पठान (टाण्डा,अम्बेडकरनगर), मौ. शमीम (फेफना, बलिया), करमवीर आजाद (मेहनगर, आजमगढ़), मिर्जा अकरम बेग (सुल्तानपुर, सुल्तानपुर), तेरही राम (औराई, भदोही) को उम्मीदवार बनाया है। ओवैसी ने इस लिस्ट में 2 अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को भी जगह दी गई थी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

यूपी चुनाव के लिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में शामिल AIMIM की दसवीं सूची जारी, 2 SC उम्मीदवारों को किया शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान