हादसे के बाद शादी वाले दोनों घरों में मातम पसर गया। जहां दोपहर तक निकाह पढ़ने की तैयारियां की जा रही थी, वही शाम घटना की खबर पहुंचने के बाद पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया। शादी की तैयारियां फीकी हो गई।
बरेली (उत्तर प्रदेश)। बाइक सवार को बचाने में बरातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार लोग तक गाड़ी से बाहर आ गिरे। जिसमें महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सीबीगंज के परधौली चौराहा पर हुई।
दो की हालत नाजुक, चल रहा उपचार
हादसे में फरीदापुर चौधरी निवासी गुलशफा पुत्र निजामुद्दीन, खलील पुत्र लियाकत अली, गुलशन पत्नी अतीक, व पुत्र असद, रुकसाना, इमरान घायल हुए थे। सभी को मिनी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें रुकसाना और इमरान की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस तरह हुआ हादसा
इज्जतनगर क्षेत्र के गांव फरीदापुर चौधरी निवासी मसरुद्दीन के पुत्र रईस का निकाह शानिवार को शाही के एक गांव में होना था। आठ बराती इनोवा में बैठकर वहां जा रहे थे। कार सीबीगंज के परधौली चौराहा पर पहुंची, तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए रोड़ के दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। फरीदापुर निवासी फरान (9) पुत्र अतीकुद्दीन, परतापुर चौधरी निवासी आरिफ (12) पुत्र रसूल अहमद व फतेहगंज पश्चिमी निवासी गुलशन पुत्र निजामुद्दीन (38) की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी के घर में मातम
परधौली गांव में हुए हादसे के बाद शादी वाले दोनों घरों में मातम पसर गया। जहां दोपहर तक निकाह पढ़ने की तैयारियां की जा रही थी, वही शाम घटना की खबर पहुंचने के बाद पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया। शादी की तैयारियां फीकी हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)