पेड़ से टकराई कार, मरीज सहित पांच लोगों की मौत, ऑक्सीजन की तलाश में निकले थे सभी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से फंसे शवों को बाहर निकाला। कार में बुरी तरह फंसे रामगुलाम को बाहर निकालकर उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 1:22 PM IST / Updated: May 03 2021, 06:55 PM IST

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । एक जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन की तलाश में निकले 6 लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर सोमवार को पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर ही महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। यह घटना  शाहजहांपुर की सीमा में हाईवे पर बंथरा गांव के निकट रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास हुई।

काशः कोरोना पॉजिटिव आ गई होती रिपोर्ट
निगोही के रधोला गांव के रामनरेश परचूनी की दुकान गांव में ही चलाते हैं। उनकी पत्नी जमुकादेवी को रविवार से सांस लेने में दिक्कत थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शाहजहांपुर के कई अस्पतालों में गए, लेकिन वहां वह कोविड पॉजिटिव नहीं पाई गईं, लेकिन उनके अंदर लक्षण कोविड जैसे ही थे। सोमवार को परिवार के लोग उन्हें बरेली ले गए, लेकिन वहां अस्पतालों में कहा गया कि कोविड पॉजिटिव होने पर और रेफर केस होने पर ही वह भर्ती करेंगे। 

मरीज की भी नहीं बची जान
शाहजहांपुर की सीमा में हाईवे पर बंथरा गांव के निकट रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास कार पेड़ से टकरा गई। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें जिस महिला को सांस लेने में दिक्कत थी, उसकी भी इस हादसे में जान चली गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से फंसे शवों को बाहर निकाला। कार में बुरी तरह फंसे रामगुलाम को बाहर निकालकर उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this article
click me!