कोहरे के कारण नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Published : Dec 30, 2019, 08:42 AM IST
कोहरे के कारण नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

सार

यूपी के संभल जिले के रहने वाले हैं। वे अर्टिगा कार से दिल्ली जा रहे थे। कार थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर में गिर गई। संभावना जताई जा रही है कि कोहरे के धुंध और ठंड के कारण यह हादसा हुआ। 

नोएडा (उत्तर प्रदेश)। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। यह हादसा दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली के पास हुआ। सभी कार सवार यूपी के संभल जिले के रहने वाले हैं। हादसे का कारण कोहरे बताया जा रहा है।

कार में सवार थे 11 लोग
यूपी के संभल जिले के रहने वाले हैं। वे अर्टिगा कार से दिल्ली जा रहे थे। कार थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर में गिर गई। संभावना जताई जा रही है कि कोहरे के धुंध और ठंड के कारण यह हादसा हुआ। 

यह है मरने वालों की सूची
महेश (35)
किशनलाल (50)
नीरेश (17)
राम खिलाड़ी (75)
मल्लू(12)
नेत्रपाल (40) 

कार के नीचे दब गए थे 11 लोग
नहर में कार गिरने के बाद उसमें सवार सभी 11 लोग दब गए थे। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला। सभी 11 लोगों को अस्पताल ले ले गई। जहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया, जबकि 5 लोगों का इलाज चल रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा