पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार,चार लोगों की मौत,एक लापता, तिलक समारोह से लौटे थे सभी

Published : May 14, 2021, 11:30 AM ISTUpdated : May 14, 2021, 11:34 AM IST
पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार,चार लोगों की मौत,एक लापता, तिलक समारोह से लौटे थे सभी

सार

पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड ज्यादा थी। पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20-25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। अंधेरा होने के कारण कार सवार लोग खुद को भी बचा नहीं पाए। फिलहाल, एक व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

लखीमपुर (Uttar Pradesh) । तेज रफ्तार में जा रही कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए शारदा नदी में गिर गई। इससे कार में सवार सात लोगों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है और दो लोगों को बचा लिया गया है। यह हादसा गुरुवार की देर रात की है।

यह है पूरा मामला
कार सवार सभी लोग लखीमपुर खीरी के गांव रामपुर सिटी के रहने वाले थे। यह सभी गांव के ही किसी युवक के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला है। साथ ही मृत चार लोगों के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

20-25 फीट नीचे नदी में गिरी कार
पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड ज्यादा थी। पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20-25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। अंधेरा होने के कारण कार सवार लोग खुद को भी बचा नहीं पाए। फिलहाल, एक व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन