पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार,चार लोगों की मौत,एक लापता, तिलक समारोह से लौटे थे सभी

पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड ज्यादा थी। पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20-25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। अंधेरा होने के कारण कार सवार लोग खुद को भी बचा नहीं पाए। फिलहाल, एक व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 6:00 AM IST / Updated: May 14 2021, 11:34 AM IST

लखीमपुर (Uttar Pradesh) । तेज रफ्तार में जा रही कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए शारदा नदी में गिर गई। इससे कार में सवार सात लोगों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है और दो लोगों को बचा लिया गया है। यह हादसा गुरुवार की देर रात की है।

यह है पूरा मामला
कार सवार सभी लोग लखीमपुर खीरी के गांव रामपुर सिटी के रहने वाले थे। यह सभी गांव के ही किसी युवक के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला है। साथ ही मृत चार लोगों के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

Latest Videos

20-25 फीट नीचे नदी में गिरी कार
पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। कार की स्पीड ज्यादा थी। पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20-25 फीट नीचे नदी में जा गिरी। अंधेरा होने के कारण कार सवार लोग खुद को भी बचा नहीं पाए। फिलहाल, एक व्यक्ति लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया