उन्नाव: चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती न करवाने पर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा, सीएम से लगाई थी गुहार

उन्नाव में टीजीटी/पीजीटी पास करने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति न देने पर सख्त कार्रवाई देखने को मिली है। मामले में 6 कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 26, 2022 11:13 AM IST

उन्नाव: टीजीटी / पीजीटी पास करने के बाद भी अभ्यार्थियों को नियुक्ति ना देने वाले  6 कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रबंधकों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। मामले में सीएम कार्यालय की ओर से निर्देशित किए जाने के बाद 24 घंटे  के अंदर ही डीआईओएस ने इन सभी 6 कालेज प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

दर-दर भटक रहे थे अभ्यर्थी 
गौरतलब है कि 2021 में भर्ती निकली थी। वहीं 31 अक्तूबर को आए रिजल्ट में जिले के लिए 150 टीजीटी व पीजीटी अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके बाद 8 नवंबर को पैनल आने के बाद बाकी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में नियुक्ति दिलवा दी गई। हालांकि इस बीच यह 42 शिक्षक नियुक्ति नहीं पा रहे थे। इस मामले में जब इन्हें भी नियुक्त देने का आदेश मिला तो डीआईओएस ने प्रबंध तंत्र को पत्र जारी कर नियुक्ति देने के लिए कहा।  फिर भी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। 

Latest Videos

अधिकारियों से मिलने के बाद भी नतीजा शून्य
जिन अभ्यार्थियों को नियुक्ति के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं उसमें  विनयखंड गोमतीनगर लखनऊ की रहने वाली शोभा जलाल भी हैं। शोभा ने टीजीटी पास किया। इसके बाद उन्हें उन्नाव के गंज मुरादाबाद के एक स्कूल में गृह विज्ञान विषय पर सहायक अध्यापक पद के लिए चयनित किया गया। चयन होने के बाद जब वह नियुक्ति के लिए पहुंची तो प्रबंधक के द्वारा उन्हें नियुक्ति नहीं कराई गई। इस मामले को लेकर शोभा ने पहले तो डीआईओएस से शिकायत की और उसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर जिले के अन्य अधिकारियों के पास भी गई। हालांकि इसका नतीजा शून्य ही रहा। शोभ सिर्फ एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के दरवाजे पर दस्तक देती रहीं लेकिन उनकी समस्या का समाधान कहीं भी नहीं हुआ।

सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार
इस बीच सोमावर को वह अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई। पूरे मामले को जानने के बाद उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीएम ऑफिस से डीएम को फोन किया गया। इसी के साथ अभ्यर्थी को नियुक्ति ना देने वाले  कालेज प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने और अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति दिलाकर रिपोर्ट देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। सीएम ऑफिस से फोन आते ही उन्नाव जनपद के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

सीएम कार्यालय से फोन आने के बाद मुकदमा दर्ज 
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने के बाद एक जिला स्तरीय अधिकारी के निर्देश पर शाम को पुलिस डीआईओएस कार्यालय पहुंची। पुलिस के साथ डीआईओएस विकास भवन पहुंचे। इसके बाद एक बार फिर डीआईओएस ने कालेज प्रबंधको को पास अभ्यर्थियों  को ज्वाइन कराने के निर्देश दिए।  इसमें एक कालेज ने तो अपने यहां विद्यार्थियों को ज्वाइन करा लिया मगर बाकी आनाकानी करने लगे। जिसके बाद डीआईओएस ने छह कालेज प्रबंधको को खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई है। 

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

शादी के लिए रेप का झूठा आरोप लगाना पड़ा महिला को भारी, कोर्ट ने इस तरह से पढ़ाया कानून का पाठ

विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?