आजम खां के बेटे अब्दुल्ला व 3 पत्रकारों समेत 5 पर केस दर्ज, रामपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग कराने का लगा आरोप

Published : Dec 08, 2022, 09:45 AM ISTUpdated : Dec 08, 2022, 09:46 AM IST
आजम खां के बेटे अब्दुल्ला व 3 पत्रकारों समेत 5 पर केस दर्ज, रामपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग कराने का लगा आरोप

सार

यूपी के रामपुर में बीते बुधवार को पुलिस ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला और तीन पत्रकारों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि मतदान के दौरान इन लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता करने के साथ ही फर्जी वोटिंग कराई है।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीते 5 दिसंबर को मतदान हुआ। वहीं रामपुर पुलिस ने बीते बुधवार की शाम को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और 3 पत्रकारों समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया गया है कि मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग करवाई। वहीं जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगे। बता दें कि थानागंज क्षेत्र में रजा डिग्री कालेज के पास रहने वाले नदीम खां ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

मतदान के दौरान बदसलूकी का लगाया आरोप
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि बीते 5 दिसंबर को जब अब्दुल्ला आजम अपना वोट डालने के लिए रजा डिग्री कालेज पहुंचे थे। इस दौरान 3 पत्रकारों और एक अज्ञात ने मिलकर के सथ मिलकर बार-बार मतदान को बाधित कर रहे थे। आरोप है कि फर्जी मतदान भी कराया गया है। वहीं पुलिस ने इन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह बदसलूकी करने लगे। नदीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि तभी कुछ मीडियाकर्मी पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगे। मीडियाकर्मी वीडियो वायरल कर निलंबित कराने की धमकी देने लगे।

नदीम की मां ने कराया था आजम पर केस
नदीम ने कहा कि जब वह मतदान करने जा रहे थे। तभी अब्दुल्ला आजम सहित इन पत्रकारों ने उनको रोक लिया औऱ उनसे पर्ची और आईडी मांगने लगे। वहीं आईडी नहीं दिखाने पर धक्का देते हुए मारपीट करने लगे। बता दें कि पांच दिन पहले नदीम की मां ने महिलाओं के प्रति हेट स्पीच और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि नदीम खां भाजपा के समर्थक है। इससे पहले वह कांग्रेस व अन्य पार्टियों में रह चुके हैं। इसके अलावा नदीम खां पर करीब ₹2 करोड़ की सरकारी रुपए की रिकवरी का मामला भी विचाराधीन है। फिलहाल नदीम अभी जमानत पर बाहर हैं।

मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में दांव पर शिवपाल और आजम खां की साख, हार पर बहुत कुछ खोने का है डर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: नशे में धुत दूल्हा… दुल्हन बोली - गरीब से कर लूंगी शादी, इससे नहीं, सिखाया सबक
सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार