आजम खां के बेटे अब्दुल्ला व 3 पत्रकारों समेत 5 पर केस दर्ज, रामपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग कराने का लगा आरोप

यूपी के रामपुर में बीते बुधवार को पुलिस ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला और तीन पत्रकारों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि मतदान के दौरान इन लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता करने के साथ ही फर्जी वोटिंग कराई है।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीते 5 दिसंबर को मतदान हुआ। वहीं रामपुर पुलिस ने बीते बुधवार की शाम को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और 3 पत्रकारों समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया गया है कि मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग करवाई। वहीं जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगे। बता दें कि थानागंज क्षेत्र में रजा डिग्री कालेज के पास रहने वाले नदीम खां ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

मतदान के दौरान बदसलूकी का लगाया आरोप
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि बीते 5 दिसंबर को जब अब्दुल्ला आजम अपना वोट डालने के लिए रजा डिग्री कालेज पहुंचे थे। इस दौरान 3 पत्रकारों और एक अज्ञात ने मिलकर के सथ मिलकर बार-बार मतदान को बाधित कर रहे थे। आरोप है कि फर्जी मतदान भी कराया गया है। वहीं पुलिस ने इन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह बदसलूकी करने लगे। नदीम ने आरोप लगाते हुए कहा कि तभी कुछ मीडियाकर्मी पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगे। मीडियाकर्मी वीडियो वायरल कर निलंबित कराने की धमकी देने लगे।

Latest Videos

नदीम की मां ने कराया था आजम पर केस
नदीम ने कहा कि जब वह मतदान करने जा रहे थे। तभी अब्दुल्ला आजम सहित इन पत्रकारों ने उनको रोक लिया औऱ उनसे पर्ची और आईडी मांगने लगे। वहीं आईडी नहीं दिखाने पर धक्का देते हुए मारपीट करने लगे। बता दें कि पांच दिन पहले नदीम की मां ने महिलाओं के प्रति हेट स्पीच और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि नदीम खां भाजपा के समर्थक है। इससे पहले वह कांग्रेस व अन्य पार्टियों में रह चुके हैं। इसके अलावा नदीम खां पर करीब ₹2 करोड़ की सरकारी रुपए की रिकवरी का मामला भी विचाराधीन है। फिलहाल नदीम अभी जमानत पर बाहर हैं।

मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में दांव पर शिवपाल और आजम खां की साख, हार पर बहुत कुछ खोने का है डर

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय