UP के महाराजगंज में PAK PM इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या लगा आरोप

Published : Sep 29, 2019, 05:59 PM IST
UP के महाराजगंज में PAK PM इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या लगा आरोप

सार

यूपी के महराजगंज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्ण वाद दर्ज हुआ है। सिविल कोर्ट के वकील विनय कुमार पांडेय ने 156 (3) के तहत एप्लीकेशन देकर यह वाद (केस) दर्ज करवाया है।

महाराजगंज (Uttar Pradesh). यूपी के महराजगंज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्ण वाद दर्ज हुआ है। सिविल कोर्ट के वकील विनय कुमार पांडेय ने 156 (3) के तहत एप्लीकेशन देकर यह वाद दर्ज करवाया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 9 अक्टूबर को इस वाद पर अगली सुनवाई होगी। 

क्या है पूरा मामला
नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 10 इंदिरा नगर के रहने वाले विनय कुमार पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बयानों से भारत में हमेशा राष्ट्रद्रोह और दो वर्गों के बीच वैमनस्यता फैलाने का काम करते हैं। जिससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है। सुनवाई के बाद सीजेएम ने इस मामले में सदर कोतवाल से आख्या मांगी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!