
नोएडा (उत्तर प्रदेश ) । ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दबंग व्यक्ति वेज बिरयानी बेचने की वजह से दलित युवक की जमकर पिटाई करता दिख रहा है। इस वीडियो में दबंग व्यक्ति को दलित युवक के लिए जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करते और उसको गाली देते भी सुना जा सकता है। हालांकि अब वीडियो के आधार सामने आने पर पुलिस पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तीन आरोपियों की पहचान
पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि मामले के 3 आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
जांच में यह बात आई सामने
आरोपी पीड़ित युवक के गांव के ही हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।