अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी, 50 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ​मामले में पुलिस ने 50 से 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
 

अलीगढ़ (Uttar Pradesh). अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ​मामले में पुलिस ने 50 से 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुलिस ने कहा, जल्द शुरू होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, मास कॉम डिपार्टमेंट से सैयद गेट तक छात्रों ने मानव श्रृंखला बना अपना विरोध जताया। सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया, 40 से 50 छात्रों के खिलाफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

सीएए के विरोध में छात्रों और पुलिस के बीच हुई थी झड़प
बता दें, नागरिकता कानून का विरोध कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस के बीच बीते 15 दिसंबर 2019 को हिंसक झड़प हुई थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी को पांच जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन को उम्‍मीद थी कि तय तारिख तक सब समान्‍य हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी में सीएए के विरोध में अभी भी विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। जिसके चलते प्रशासन ने अब यूनिवर्सिटी की कक्षाओं को शुरू कराने के लिए नया प्‍लान तैयार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई