समाजवादी पार्टी विधायक विजमा यादव के भतीजे के खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा हुआ दर्ज, मारपीट और धमकाने का है आरोप

उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में सपा विधायक विजमा यादव के भतीजे रंजीत यादव के खिलाफ कैंट थाना क्षेत्र की महिला ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के भतीजे रंजीत यादव ने भी कैंट थाने में क्रास तहरीर दी है पर अभी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 11, 2022 8:36 AM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के विधायक विजमा यादव के भतीजे रंजीत यादव के खिलाफ शहर के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह रिपोर्ट सोमवार को मऊ सरइयां की रहने वाली ननकी पाल ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दर्ज करा है। उसका आरोप है कि रंजीत उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक विजमा यादव के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जमीन भतीजे के नाम है और महिला जबरन आरोप लगा रही है।  

महिला समेत पूरे परिवार को जान से मारने की दी धमकी
शहर के कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ननकी पाल ने तहरीर दी। उसने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ पशुओं की देखरेख कर रही थी। उसी समय रंजीत यादव अपने साथियों के साथ रविवार की शाम वहां आया और जमीन को खाली करने की बात कहने लगा। जमीन को खाली करने की दी कि जमीन को खाली ही करना पड़ेगा, इसके लिए चाहे 50 लाख रुपए ही क्यों न खर्च करने पड़े। इसके बाद उसके पुत्र को असलहा लेकर दौड़ा लिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब हमने विरोध किया तो मेरे साथ गाली-गलौज, मारपीट और कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई।पुलिस ने उसकी तहरीर पर रंजीत यादव समेत कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

सपा विधायक के भतीजे रंजीत यादव ने भी दी है तहरीर
तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक विजमा यादव के भतीजे रंजीत ने भी कैंट थाने में क्रास तहरी दी है। विजमा यादव का कहना है कि महिला झूठे आरोप लगा रही है। कई सालों से जमीन उनके भतीजे के नाम है। रंजीत ने महिला को जमीन पर खेती करने के लिए दिया था। वह उस जमीन पर दीवार बनवा रही थी। इसकी जानकारी रंजीत वहां पहुंचा तो महिला जबरन आरोप लगाने लगी। रंजीत ने भी पुलिस को तहरीर दी है लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। सपा विधायक विजमा यादव का कहना है कि पुलिस पहले कागजात देख ले। फिर जो सही है उसी के हिसाब से कार्रवाई को आगे बढ़ाए। 

प्रयागराज में दिनदहाड़े बदमाश ने युवक को मारी गोली, पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Read more Articles on
Share this article
click me!