CBI ने आईएएस अफसर अजय कुमार के घर मारा छापा, 15 लाख कैश बरामद

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार को अवैध खनन मामले में यूपी और उत्तराखंड के 11 लोकेशन पर छापेमारी की।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार को अवैध खनन मामले में यूपी और उत्तराखंड के 11 लोकेशन पर छापेमारी की। यूपी में सहारनपुर और लखनऊ में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने सहारनपुर के डीएम रह चुके 1998 बैच के आईएएस अजय कुमार के लखनऊ स्थित घर से 15 लाख कैश, दो प्रॉपर्टी के कागजात (एक कर्मशल व रेजीडेंशियल प्लॉट) को कब्जे में लिया है। बता दें, अजय कुमार वर्तमान में यूपी खादी एंड विलेज इंडस्ट्री बोर्ड के सेक्रेटरी हैं। 

IAS अफसरों पर लगे ये आरोप 
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में सोमवार को नई प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह छापेमारी हुई। सीबीआई के अनुसार, 2005 से 2015 के बीच सहारनपुर में 13 खनन पट्टों को गलत तरीके से ठेकेदारों को दिया गया। यह लीज 2012-2015 के बीच उस समय के डीएम ने गलत तरीके से नवीनीकरण कर दिया। ई-टेंडर के नियमों को ताक पर रखा गया। दोनों तत्कालीन डीएम पर प्राइवेट पर्संस से मिलीभीगत के आरोप हैं। 

Latest Videos

केस में इन लोगों का नाम भी शामिल
बता दें, सहरानपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार सिंह और दूसरे तत्कालीन डीएम पवन कुमार (अभी स्पेशल सेक्रेट्री हाउसिंग एन्ड अर्बन प्लानिंग हैं) के नाम केस दर्ज है। इनके अलावा लीज होल्डर्स महमूद अली, दिलशाद, मोहमद इनाम, नसीम अहमद, अमित जैन, विकास अग्रवाल, मोहमद वाजिद, मुकेश जैन ऑनर पुनीत जैन के नाम केस में शामिल किए गए हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result