CBI ने आईएएस अफसर अजय कुमार के घर मारा छापा, 15 लाख कैश बरामद

Published : Oct 01, 2019, 07:26 PM IST
CBI ने आईएएस अफसर अजय कुमार के घर मारा छापा, 15 लाख कैश बरामद

सार

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार को अवैध खनन मामले में यूपी और उत्तराखंड के 11 लोकेशन पर छापेमारी की।

लखनऊ (Uttar Pradesh). सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार को अवैध खनन मामले में यूपी और उत्तराखंड के 11 लोकेशन पर छापेमारी की। यूपी में सहारनपुर और लखनऊ में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने सहारनपुर के डीएम रह चुके 1998 बैच के आईएएस अजय कुमार के लखनऊ स्थित घर से 15 लाख कैश, दो प्रॉपर्टी के कागजात (एक कर्मशल व रेजीडेंशियल प्लॉट) को कब्जे में लिया है। बता दें, अजय कुमार वर्तमान में यूपी खादी एंड विलेज इंडस्ट्री बोर्ड के सेक्रेटरी हैं। 

IAS अफसरों पर लगे ये आरोप 
जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में सोमवार को नई प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह छापेमारी हुई। सीबीआई के अनुसार, 2005 से 2015 के बीच सहारनपुर में 13 खनन पट्टों को गलत तरीके से ठेकेदारों को दिया गया। यह लीज 2012-2015 के बीच उस समय के डीएम ने गलत तरीके से नवीनीकरण कर दिया। ई-टेंडर के नियमों को ताक पर रखा गया। दोनों तत्कालीन डीएम पर प्राइवेट पर्संस से मिलीभीगत के आरोप हैं। 

केस में इन लोगों का नाम भी शामिल
बता दें, सहरानपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार सिंह और दूसरे तत्कालीन डीएम पवन कुमार (अभी स्पेशल सेक्रेट्री हाउसिंग एन्ड अर्बन प्लानिंग हैं) के नाम केस दर्ज है। इनके अलावा लीज होल्डर्स महमूद अली, दिलशाद, मोहमद इनाम, नसीम अहमद, अमित जैन, विकास अग्रवाल, मोहमद वाजिद, मुकेश जैन ऑनर पुनीत जैन के नाम केस में शामिल किए गए हैं।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ में लाइव सुसाइड! इंस्टाग्राम पर जया पांडेय ने कहा- अब मैं जा रही हूं… और फिर...
सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को