
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश). नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आम आदमी के साथ साथ पुलिसवालों का भी भारी भरकम चालान कटने लगा है। मंगलवार को गोरखपुर के एसपी टैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने गणेश चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सभी चालकों का हेल्मेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात चेक किए गए। इस दौरान एक भी कागजात कम होने या हेल्मेट नहीं होने पर तुरंत चालान किया गया।
इस चेकिंग अभियान के बीच एक सिपाही गणेश चौराहे से होकर गुजर रहा था। उसके पास न तो हेल्मेट था, न गाड़ी का इंश्योरेंस और न ही लाइसेंस। एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर उस सिपाही का 5800 रुपए का चालान काटा गया। आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया, कानून की नजर में सब बराबर हैं। चाहे जनता हो या पुलिसकर्मी, जो नियम कानून का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में सारे थानों में वायरलेस के द्वारा सूचित कर दिया गया है अगर कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के पाया गया, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कोई इस गलतफहमी में न रहे कि वह पुलिस विभाग का है, तो कार्रवाई नहीं होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।