हेलमेट नहीं पहनने पर बस चालक का कटा चालान, जानें मालिक ने क्या कहा

न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, इस तरह तो परिवहन विभाग के काम पर सवाल खड़े होते हैं। मैं इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी, तो कोर्ट जाऊंगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2019 7:24 AM IST

नोएडा (Uttar Pradesh). नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से उसका 500 रुपए का चालान किया गया। निरंकार सिंह ने कहा, 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था, शुक्रवार को उन्हें यह प्राप्त हुआ। 

न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, इस तरह तो परिवहन विभाग के काम पर सवाल खड़े होते हैं। मैं इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी, तो कोर्ट जाऊंगा।

जानें अधिकारियों का क्या है कहना
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मामले को देखा जा रहा है। कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने।

Share this article
click me!