हेलमेट नहीं पहनने पर बस चालक का कटा चालान, जानें मालिक ने क्या कहा

Published : Sep 21, 2019, 12:54 PM IST
हेलमेट नहीं पहनने पर बस चालक का कटा चालान, जानें मालिक ने क्या कहा

सार

न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, इस तरह तो परिवहन विभाग के काम पर सवाल खड़े होते हैं। मैं इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी, तो कोर्ट जाऊंगा।

नोएडा (Uttar Pradesh). नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से उसका 500 रुपए का चालान किया गया। निरंकार सिंह ने कहा, 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था, शुक्रवार को उन्हें यह प्राप्त हुआ। 

न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, इस तरह तो परिवहन विभाग के काम पर सवाल खड़े होते हैं। मैं इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी, तो कोर्ट जाऊंगा।

जानें अधिकारियों का क्या है कहना
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मामले को देखा जा रहा है। कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
24 जनवरी UP के लिए बेहद खास: CM योगी देंगे कई सौगात, जानिए आपको क्या मिलेगा