योगी से मिले सपा नेता, बोले- 9 बार विधायक, 4 बार मंत्री, 2 बार सांसद रहने वाला क्या बकरी चुराएगा?

रामपुर से सांसद आजम खां पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमो के मामले में शुक्रवार देर शाम सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस प्रतिनधिमंडल के नेताओं ने सीएम को बताया कि आजम के खिलाफ गलत केस दर्ज कराए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2019 6:09 AM IST / Updated: Sep 21 2019, 06:01 PM IST

लखनऊ (UTTAR PRADESH ). रामपुर से सांसद आजम खां पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमो के मामले में शुक्रवार देर शाम सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस प्रतिनधिमंडल के नेताओं ने सीएम को बताया कि आजम के खिलाफ गलत केस दर्ज कराए गए हैं। उनका कहना था कि आजम की राजनैतिक छवि धूमिल करने के लिए ये फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। बता दें, आजम के खिलाफ अब तक 90 के करीब केस दर्ज हो चुके हैं। ज्यादातर केस इनके सांसद बनने के बाद दर्ज किए गए। इसी के साथ ये देश के ऐसे सांसद भी बन गए हैं, जिनके खिलाफ इतने ज्यादा केस दर्ज हुए। इनपर अवैध जीतन कब्जा, बिजली चोरी, भैंस-बकरी चोरी और पानी चोरी सहित कई आरोप लग चुके हैं। 

सपा के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दिए एक ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया कि आजम के खिलाफ सत्ताधारी दल बदले की भावना से अपमानित और परेशान करने के लिए रोज नए-नए फर्जी केस दर्ज करवा रहा है। यह न्याय संगत नहीं है। 

9 बार विधायक 4 बार मंत्री और दो बार सांसद रह चुका व्यक्ति क्या बकरी चुराएगा 


 सपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि जो व्यक्ति 9 बार विधायक, 4 बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य और वर्तमान में लोकसभा का निर्वाचित सांसद है, वह बकरी-भैंस चोरी जैसे काम करेगा। आजम खान पर केवल राजनैतिक द्वेष की भावना से मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। 

सीएम ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन 


सपा की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में गए प्रतिनिधिमंडल ने कार्रवाई को एकतरफा और फर्जी बताते हुए सीएम ने उचित कार्रवाई की मांग की । सीएम ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व मंत्री बलराम यादव शामिल थे।

Share this article
click me!